Happy Daughters Day 2019 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, Messages, Status, Photos, Pics: डॉटर्स डे 2019 (Beti Diwas) आपकी बेटी को पोषित करने और आपके जीवन में उसकी उपस्थिति के लिए भगवान का आभारी होने के लिए मनाया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण मिसाल कायम करता है, खासकर जब भारत जैसे देश की बात आती है, जहां आमतौर पर एक लड़के को प्राथमिकता दी जाती है, कि बेटियां भी उतनी ही प्यार और देखभाल के लायक होती हैं। यह दिन खुद को और दुनिया को यह याद दिलाने का दिन है कि आपकी बेटी आपके लिए क्या मायने रखती है और वह आपके लिए कितनी कीमती है। इस खास मौके पर आप अपनी बेटियों को ये स्पेशल मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें उनकी अहमियत बताएं।
1. जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।।
हैप्पी डॉटर्स डे 2019

2. एक मिठी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है कि मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से, अनजान है बेटी।।
हैप्पी डॉटर्स डे 2019
3. I live for my daughter. Each decision I make is all about her and for her. It feels great. She’s perfectly perfect.
Happy Daughter’s Day 2019
4. मां के दिल का टुकड़ा,
और पापा की परी होती हैं बेटियां।।
हैप्पी डॉटर्स डे 2019
किसी अंजान कवि की इस रचना में आने वाले कल की सच्चाई है। अब तो जागो इंडिया। बेटियों को बढ़ाओ। उनको कोख में मत मारो।
Happy Daughters Day 2019
बेटियों का ये खास दिन मुबारक हो. Happy Daughter's Day
जिंदगी न जाने क्यों इतनी उलझ जाती है
और हम समझते है बेटियां सब समझ जाती है
Happy Daughter's Day 2019
मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है,
जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती,
लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है,
जब तक मेरी जिन्दगी खत्म नहीं हो जाती।।
Happy Daughter's Day 2019
बेटे भाग्य से होते हैं,
लेकिन बेटियां 'सौभाग्य' से होती हैं।।
हैप्पी डॉटर्स डे 2019
सब ने पूछा
बहू दहेज में क्या-क्या लाई
किसी ने ये ना पूछा
बेटी पीछे क्या छोड़ आई।।
हैप्पी डॉटर्स डे 2019