Happy Christmas Day (Merry Christmas) 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिवस के मौके पर क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। ईसाई समुदाय के लोगों के लिए ये पर्व बेहद खास माना जाता है। इस त्योहार में लोग चर्च जाकर जीसस क्राइस्ट को याद करते हैं। प्रभु यीशु ने लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया था।
माना जाता है कि ईसा मसीह ईश्वर के प्रथम पुत्र थे। यीशु ने मानव जाति को सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया था। ये त्योहार न केवल ईसाई धर्म के लोग बल्कि सभी धर्मों के लोग मनाते हैं। देश-विदेश में इस पर्व को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके की शुभकामनाएं देने के लिए आप अपने परिवार और दोस्तों से इन संदेशों को करें शेयर –
1. आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..
मेरी क्रिसमस 2020
2. क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सांता क्लॉज़ आएंगे,
नए खिलौने लाएंगे।
यीशु को याद करने का ये दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
3. लो आ गया जिस का था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार..
4. दरवाजों पर खुशियों की झोली,
लेकर देखो सांता आया है कुछ चॉकलेट्स,
और कुछ वो हमारे लिए लाया है उम्र की थकान है,
तो उसे आज उतार फेंको,
बच्चों की ऊर्जा से कुछ सीखो,
आज फिर बच्चा होकर देखो।
मेरी क्रिसमस 2020
5. लोगों को सिर्फ रोटी के लिए
जीवन नहीं जीना चाहिए
बल्कि भगवान से निकले
हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए।
यीशु तुम हो हमारे सहारे
हम हैं सब दुनिया के दुखारे
इस क्रिसमस हमारे दुख हरो
आओ हमारी रक्षा करो
क्रिसमस का पावन त्योहार
मनाते हैं हम हर साल
ये ही अब यीशु से विनती
लेना अब हमें संभाल
क्रिसमस की खुशी,
गिफ्ट का आनंद सांता लेकर आया
तोहफा रंग-बिरंगा फेंक के रजाई,
निकलिए दोस्तों के संग आप भी बनिए सेंटा,
कंजूसी छोड़कर बांटिए खुशियां,
गिफ्ट की गठरी लेकर संग।।
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं
दोस्तों से हर लमहा क्रिसमस है
दोस्ती की यह दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भून ना जाना उसे शुक्रिया कहना
यही सादगी यीशु सा सिखाएगा
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..
क्रिसमस की खुशी,
गिफ्ट का आनंद सांता लेकर आया
तोहफा रंग-बिरंगा फेंक के रजाई,
निकलिए दोस्तों के संग आप भी बनिए सेंटा,
कंजूसी छोड़कर बांटिए खुशियां,
गिफ्ट की गठरी लेकर संग।
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
संता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जायेगा
क्रिसमस आनंद एवं खुशियों का त्योहार है। इस अवसर पर ईसाई अपने मित्रों और निकट सम्बन्धियों को भोजन एवं पार्टी के लिए आमंत्रित करते है। यह लोगों को आपस में जोड़ता है।
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी,
पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियां कोई दे जाएगा!
Merry Christmas 2020
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सांता क्लॉज़ आएंगे,
नए खिलौने लाएंगे।
यीशु को याद करने का ये दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
ये त्योहार न केवल ईसाई धर्म के लोग बल्कि सभी धर्मों के लोग मनाते हैं। देश-विदेश में इस पर्व को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है।
हर साल 25 दिसंबर को ईसाइयों का प्रमुख पर्व क्रिसमस मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन ईसा मसीह यानी यीशु का जन्म हुआ था। देश भर में इस त्योहार को बेहद हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
क्रिसमस की बधाइयां...
ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
Merry Christmas SMS 2020
प्रभु यीशु का है ये पवित्र पर्व,
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का अनुसरण करें,
वो सदैव साथ है अपने बंदों के
सिर पर उसका हमेशा हाथ है।
मेरी क्रिसमस 2020
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से…
सबके दिलों में हो सबसे के लिए प्यार आने वाला हर दिन बने खुशियों का त्यौहार इस उम्मीद आओ भुलाएं सारे गम Christmas को हम सब करें Welcome
क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार, ज़िंदगी में लाए खुशियां अपार, सांता क्लॉज आए आपके घर, शुभकामना हमारी करो स्वीकार। मैरी क्रिसमस
देवदूत बनके कोई आएगा,सारी खुशियां तुम्हारी पूरी कर जाएगा, क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर तोहफे खुशियों के दे जायेगा।। हैप्पी मैरी क्रिसमस
प्रभु ईशू का है ये पवित्र पर्व, क्रिसमस की आप सभी को बधाई, परमेश्वर के पवित्र मार्ग का अनुसरण करें, वो सदैव साथ है अपने बंदों के सिर पर उसका हमेशा हाथ है। मैरी क्रिसमस
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते, सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते, हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह, खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह! क्रिसमस की बधाइयां...
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से…
इस Christmas आपका जीवन Christmas Tree की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम!
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!क्रिसमस की बधाइयां...
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे!
Merry Christmas 2020
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से…