Happy Chocolate day 2024 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Messages: आज वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है यानि आज Chocolate Day है। चॉकलेट का नाम सुनते ही मूड बदलने लगता है। स्वीट डिश के लिए मशहूर चॉकलेट खुद में बहुत पावर रखती है। इस मीठी चॉकलेट में बिगड़े मूड को खुशगवार बनाने का हुनर मौजूद है, तभी तो Chocolate Day मनाया गया है। चॉकलेट को इज़हारे इश्क का बेहतरीन जरिया माना गया है। हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन वैलेंटाइन वीक का खास दिन है। इस दिन प्रेमी जोड़ें अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट करके अपने दिल की बात बयां करते हैं।
चॉकलेट डे को मनाने का खास मकसद रिश्ते में मिठास लाना और लव लाइफ में सुधार लाना भी हो सकता है। बता दें कि चॉकलेट में थियोब्रोमाइन और कैफीन होता हैं जो दिमाग में एंडोरफिन रिलीज करता है जिससे दिमाग सुकून महसूस करता है।
आप अपने साथी को चॉकलेट डे की बधाई देना चाहते हैं तो अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट करें। चॉकलेट डे पर आप अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट करेंगे साथ ही उसे रोमांटिक मैसेज भी भेजेंगे तो आपके पार्टनर का मूड खिल उठेगा और आपकी लव लाइन को हरी झंडी मिलेगी।

मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन।

आपका जीवन खुशियों से और
आपका दिल प्यार और चॉकलेट से भर जाए।
हैप्पी चॉकलेट डे!

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार!
Happy Chocolate Day Dear!

Dairy Milk ने Perk से कहा
हम दुनिया में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा
तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है
वो हमसे भी ज्यादा Sweet है!
हैप्पी चॉकलेट डे !

मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए!
Happy Chocolate Day My love!