Happy Chocolate Day 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, Greetings Card, SMS, Messages, Photos, Pictures, Pics: वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे है जिसे 9 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक का ये सबसे प्यारा दिन है,क्योंकि इस दिन का जश्न मनाने में चॉकलेट जो शामिल है। वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। चॉकलेट गिफ्ट करने का मकसद रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास पैदा करना है। माना जाता है चॉकलेट दिल के रिश्तों को मज़बूत बनाने में मददगार साबित होती है।

चॉकलेट डे मनाने की परंपरा 1840 से चली आ रही है जब वेलेंटाइन डे को लोकप्रियता हासिल हुई थी। चॉकलेट डे रिश्तों में मिठास घोलने, हार्दिक भाव-भंगिमाएं साझा करने और प्रियजनों के साथ यादगार पल गुज़ारने के लिए समर्पित दिन है।

चॉकलेट का संबंध रोमांस से है। इसमें मूड को रोमांटिक बनाने वाले गुण मौजूद हैं। चॉकलेट डे पर आप भी अपने खास दोस्त,साथी या फिर भाई बहन को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो मिल्क चॉकलेट,व्हाइट चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं और साथ ही कुछ खास मैसेज भी भेज सकते हैं। चॉकलेट डे पर अपने साथी को इस दिन की बधाई देने के लिए हम आपको कुछ खूबसूरत मैसेज शेयर करते हैं जिन्हें आप अपनों के साथ सांझा कर सकते हैं।

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है
तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा।
Happy Chocolate Day 2024

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।
Happy Chocolate Day 2024

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।
Happy Chocolate Day 2024

Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम,
तुम बहुत सुंदर नजर आते हो।
Happy Chocolate Day 2024

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मिलने के लिए मैंने पूरा
चॉकलेट का डिब्बा मंगवाया है
Happy Chocolate Day 2024