Happy Chocolate Day 2021 Wishes Images, Status, Quotes, Shayari, Messages: बच्चों से लेकर बड़ों तक, चॉकलेट हर किसी को पसंद होते हैं। चाहे किसी से बड़े दिनों की चुप्पी खत्म करनी हो या फिर किसी की नाराजगी दूर करनी हो, कई परेशानियों को खत्म करने के लिए चॉकलेट का इस्तेमाल करते हैं। चॉकलेट डे पर इनका महत्व तो और भी बढ़ जाता है। बता दें कि वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे होता है। इस दिन प्यार करने वाले लोग एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। कपल्स के अलावा, परिवार के लोग और दोस्त भी आपस में चॉकलेट शेयर करते हैं। चॉकलेट डे पर लोग इनके अलावा एक-दूसरे को प्यारे खूबसूरत मैसेज भी सेंड करते हैं। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ इमोशनल संदेश –

1. दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में अब,
तक वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।
हैप्पी चॉकलेट डे

2. देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां लेकर आया,
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र,
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे

3. आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ।
हैप्पी चॉकलेट डे

4. मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी चॉकलेट डे

5. ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है

Live Blog

12:46 (IST)09 Feb 2021
हैप्पी चॉकलेट डे फोटोज

11:57 (IST)09 Feb 2021
जोड़ी तेरी मेरी देखो...

बातें मुलाकातें ये छोटी सी भेंट है

मिलन का बहाना ये चॉकलेट है,

हर पल मेरा बस तेरे लिए है,

जोड़ी तेरी मेरी देखो परफेक्ट है

11:20 (IST)09 Feb 2021
कैसे मनाया जाता है चॉकलेट डे...

वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी के दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन लोग चॉकलेट के साथ अपने प्यार के रिश्तों में मिठास भरते हैं. चॉकलेट डे पर सभी अपने पार्टनर और स्पेशल दोस्तों को चॉकलेट देते हैं

10:54 (IST)09 Feb 2021
हैप्पी चॉकलेट डे मैसेजेज

मीठा इंतजार और इंतजार से भी मीठा यार,

मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,

मीठा प्यार और प्यार से भी मीठा अपनी यारी…..!!

!! हैप्पी चॉकलेट डे !!

10:08 (IST)09 Feb 2021
दोस्ती आप भी निभाओगे...

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे

09:46 (IST)09 Feb 2021
ये मीठा सा प्यार...

सनम तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक बार,
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार

09:20 (IST)09 Feb 2021
आज चॉकलेट डे है...

आज चॉकलेट डे है 
चॉकलेट तो खिलाओ 
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ 
हैप्पी चॉकलेट डे 

08:53 (IST)09 Feb 2021
संवर जाती है जिंदगी...

जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं
कुछ अपने कुछ बेगाने होते हैं
प्यार से संवर जाती है जिंदगी
जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
हैप्पी चॉकलेट डे

08:32 (IST)09 Feb 2021
हैप्पी चॉकलेट डे मैसेजेज एंड कोट्स

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है। 
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है। 
ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए मैंने 
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है। 
हैप्पी चॉकलेट डे

08:15 (IST)09 Feb 2021
पहले मुंह मीठा...

देखो प्यार का त्योहार आया, 
स्नेह और खुशियां लेकर आया, 
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे, 
रंग रहे ना कोई फीका याद रहे ये दिन ताउम्र, 
कर लेते हैं पहले मुंह मीठा। 
हैप्पी चॉकलेट डे