Happy Children’s Day (Bal Diwas) 2024 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: हर साल 14 नवंबर के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1889 में इसी दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था। दरअसल, जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था। ऐसे में उनके जन्मदिवस को चिल्ड्रन्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है।
Happy Children’s Day 2024 Wishes Images, Quotes
इस मौके पर तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, साथ ही लोग एक-दूसरे को बाल दिवस और पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन की बधाइयां भी देते हैं। हम भी यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों के साथ अपनों को दें बाल दिवस की शुभकामनाएं
रोने की वजह ना थी,
ना कोई हंसने का बहाना था,
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन हमारा था।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खबर न होती कुछ सुबह की,
न कोई शाम का ठिकाना था,
थक-हार के आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था।बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं