Happy Children’s Day (Bal Diwas) 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: 14 नवंबर की तारीख हम भारतीयों के लिए बेहद खास है। दरअसल, हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस यानी Children’s Day के तौर पर मनाया जाता है। इस खास तिथि पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था। वहीं, पंडित जी को बच्चों से बेहद लगाव था। यही वजह है कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
Happy Children’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari LIVE: Download and Send
इस खास मौके पर स्कूल और कॉलेज में कई कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को बाल दिवस और पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इनके जरिए आप अपनों को खास अंदाज में बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
यहां से चुनकर अपनों को भेजें बाल दिवस की शुभकामनाएं-
भेजें बाल दिवस की शुभकामनाएं संदेश
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बचपन की हंसी वो प्यारी सी बात,
बाल दिवस पर हो सबकी मुस्कान साथ,
चाचा नेहरू की यादों में खो जाएं,
खुशियां हर दिल में फिर से समाएं।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बचपन है ऐसा खजाना,
आता है जो न दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
चाचा का है जन्मदिवस,
सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी के फूल गुलाब सा,
हम शमां को महकाएंगे।
आप सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं!
वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब
बारिश के पानी में हमारे भी जहाज चला करते थे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
सिर्फ बचपन में मिलता है।
बाल दिवस की हार्दिक बधाई!
Happy Childrens Day 2024
बचपन का जादू,
वो सजीली सी दुनिया,
हर कदम पे खुशी,
हर हंसी में रंगीनी।
चिल्ड्रेन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
Bal Diwas 2024 Wishes
रोने की वजह ना थी,
ना कोई हंसने का बहाना था,
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन हमारा था।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यारी सी दुनिया,
बचपन की रंगीन,
सपनों में खो जाना,
जैसे हो वो कहानी पुरानी।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Children’s Day 2024
दो दिन के हैं बचपन के पल,
गुम हो जाएंगे चुटकियों में,
ले लो इनका भरपूर आनंद,
किसी भी बात का मत लो टेनशन।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Children’s Day 2024
माता-पिता हैं भगवान से ऊपर,
टीचर है उनसे भी ऊपर,
दोगे अपने गुरु को सम्मान,
तो मिलेंगे अवसर बारम-बार।
Happy Children’s Day 2024
एक बचपन का जमाना था,
होता जब खुशियों का जमाना था,
चाहत होती चांद को पाने की थी,
पर दिल तो तितली का दीवाना था।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैडम आज ना डांटना हमको,
आज हम खेलेंगे-गाएंगे,
साल भर हमने किया इंतजार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगे.
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
हमारे बचपन का वह दिन,
मैं बहुत याद करता हूं,
बचपन यूं ही गुजर जाता है,
जब तक हमको उसका अहसास होता है,
तब तक वह अतीत बन जाता है।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
Happy Children’s Day 2024
Childrens Day 2024 पर अपने बच्चों को दें ये 3 बेहतरीन गिफ्ट, खुशी से झूम उठेंगे बच्चे
मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
वो बचपन के खिलौने बहुत याद आएंगे,
जब हाथों में लैपटॉप थम जाएंगे,
नहीं मिलेगा दोस्तों से मिलने का अवसर,
गप-शप मार लो अभी मिलकर।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
Happy Children’s Day 2024
बचपन का जादू, वो सजीली सी दुनिया,
हर कदम पे खुशी, हर हंसी में रंगीनी।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैडम आज ना डांटना हमको,
आज हम खेलेंगे-गाएंगे,
साल भर हमने किया इंतजार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगे.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
एक बचपन का जमाना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती चांद को पाने की थी,
पर दिल तो तितली का दीवाना था।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में इन नन्हें कदमों को,
जिंदगी बहुत तेज भगाती है मित्र, बचपन गुजर जाने के बाद।
बाल दिवस की बधाई।
हर एक बच्चा है देश की जान,
हर बच्चा है देश का अभिमान,
उनका भविष्य सुधारेंगे,
उनको हम ही निखारेंगे।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब
बारिश के पानी में हमारे भी जहाज चला करते थे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज की कश्ती, वो बारिश का पानी।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
बता दें कि बाल दिवस की नींव 1925 में रखी गई थी जिसके बाद से हर साल इसे देशभर में मनाया जाता है।
