Happy Children’s Day (Bal Diwas) 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: 14 नवंबर की तारीख हम भारतीयों के लिए बेहद खास है। दरअसल, हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस यानी Children’s Day के तौर पर मनाया जाता है। इस खास तिथि पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था। वहीं, पंडित जी को बच्चों से बेहद लगाव था। यही वजह है कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
Happy Children’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari LIVE: Download and Send
इस खास मौके पर स्कूल और कॉलेज में कई कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को बाल दिवस और पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इनके जरिए आप अपनों को खास अंदाज में बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
यहां से चुनकर अपनों को भेजें बाल दिवस की शुभकामनाएं-
देश की प्रगति का तुम हो सहारा,
भविष्य संवारो तुम पढ़-लिख कर,
आगे काम आएगी अच्छी शिक्षा,
पूरी होगी मन की हर इच्छा।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे 2024

बचपन की मासूमियत और हंसी कभी न जाए, तुम्हारी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे।
Happy Children's Day 2024
खबर ना होती थी शाम की,
ना सुबह का ठिकाना था,
थक-हार के आते स्कूल से,
फिर भी खेलने तो जरूर जाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे अच्छा समय
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
हर बच्चा एक कहानी है जिसे लिखे जाने का इंतज़ार है।
Happy Children's Day 2024
बचपन है ऐसा खजाना मिलता है न जो दुबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना ,
वो खेलना, कूदना और मौज-मस्ती में बलखाना।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
आज का दिन उनको समर्पित है जो हमारे समाज का सबसे सुंदर हिस्सा हैं।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
देश के प्रगति के हम हैं आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
हर छोटे ख्वाब में बड़ी हिम्मत होती है,
इन ख्वाबों को आसमान जितनी ऊंचाई मिले।
बाल दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं

चपन का जादू, वो सजीली सी दुनिया,
हर कदम पे खुशी, हर हंसी में रंगीनी,
बाल दिवस पर इस धड़कन को सुनो,
हर बच्चा खुश हो, यही सपना तुम भी चुनो।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हर एक बच्चा है देश की जान,
हर बच्चा है देश का अभिमान,
उनका भविष्य सुधारेंगे,
उनको हम ही निखारेंगे।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तन कोमल मन सुंदर है,
बच्चे बड़ों से बेहतर हैं,
इनमें छूत और छात नहीं,
झूटी जात और पात नहीं,
भाषा की तकरार नहीं,
मजहब की दीवार नहीं,
इन की नज़रों में इक हैं,
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे।।
खुद रूठें खुद मन जाएं फिर हम-जोली बन जाएं,
झगड़ा जिस के सात करें अगले ही पल फिर बात करें,
इन को किसी से बैर नहीं इन के लिए कोई गैर नहीं,
इनका भोला-पन मिलता है सब को बांह पसारे,
बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आंख के तारे,
ये वो नन्हे फूल हैं जो भगवान को लगते प्यारे।
हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते। हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें हमें दिया है।
-जवाहर लाल नेहरू
बच्चे बगीचे में कलियों की तरह हैं। उनका ध्यान से और प्यार से लालन पालन किया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के भविष्य और कल के नागरिक हैं।
-जवाहर लाल नेहरू
बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया,
उनकी मासूमियत में बसी है सच्चाइयां,
बाल दिवस पर संकल्प करें हम सभी,
हर बच्चे को मिले उसका हक और खुशियां।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
बाल दिवस पर ये वचन लें कि हम बच्चों को उनके अधिकार देंगे, उनका हौसला बढ़ाएंगे और उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।
बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
Happy Children’s Day 2024
रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
Happy Children’s Day 2024
शेयर करें बाल दिवस की शुभकामनाएं

चाचा नेहरू को सलामदेते सुख शांति का पैगामयाद आती हैं आपकी बातेंहमको बहलाती हैं आपकी यादें

स्टेटस में लगाएं ये बाल दिवस की शुभकामनाएं संदेश, भेजें विशेज

जब हाथों में लैपटॉप थम जाएंगे, नहीं मिलेगा दोस्तों से मिलने का अवसरगप-शप मार लो अभी मिलकर, नौकरी करनी पड़ेगी आगे चलकर
Happy Childrens Day 2024
दो दिन के हैं बचपन के पल, गुम हो जाएंगे चुटकियों मेंले लो इनका भरपूर आनंद, मत लो किसी भी बात का टेनशनHappy Childrens Day 2024!
देश की प्रगति का तुम हो सहारा, भविष्य संवारो तुम पढ़-लिख करआगे काम आएगी अच्छी शिक्षा, पूरी होगी मन की हर इच्छाHappy Childrens Day 2024
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये फोटो

बचपन का जादू,
वो सजीली सी दुनिया,
हर कदम पे खुशी,
हर हंसी में रंगीनी।
चिल्ड्रेन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
Bal Diwas 2024 Wishes
चाचा नेहरू के हम है बच्चे प्यारे,मां-बाप के राज दुलारे,आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,आओ मिलकर मनाये बाल दिवस।चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक बधाई!Happy Childrens Day 2024
बता दें कि बाल दिवस की नींव 1925 में रखी गई थी जिसके बाद से हर साल इसे देशभर में मनाया जाता है।