Happy Children’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages (बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं): बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। ये दिन चाचा नेहरू यानी पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित नेहरू को बच्चे बहुत पसंद थे। वो कहते थे कि दुनिया का हर बच्चा अनमोल है। हर बच्चे को शिक्षा मलनी चाहिए और उन्हें सेहतमंद रहना चाहिए। तो इन विशेज, कोट्स और फोटो के साथ अपनों को भेजें बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Children’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari LIVE: Download and Send

हर बच्चा खास है, हर बच्चे में छिपी है एक नई आशा।
बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

एक बचपन का ज़माना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती चांद को पाने की,
पर दिल तो रंग बिरंगी तितली का दिवाना था।
बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है
बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

Childrens Day 2024 पर अपने बच्चों को दें ये 3 बेहतरीन गिफ्ट, खुशी से झूम उठेंगे बच्चे

बालपन है खुशियों का खजाना,
जो कभी फिर लौट के न आना,
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना,
बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!