Happy Children’s Day 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages, Bal Diwas Par Shayari: बच्चों के लिए बाल दिवस एक खास दिन है। इस दिन तमाम संस्थान और स्कूल बच्चों के लिए खास प्रोग्राम रखती है। इस दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करके बच्चों के लिए उनके तमाम शुभ संदेशों को बताया जाता है। ऐसे में इस दिन लोग अपने स्टेटस में कई शुभकामना संदेश लगाते हैं, विशेज देते हैं और कोट्स शेयर करते हैं। ऐसे में अपनों को दें बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Children’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari LIVE: Download and Send

सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
Happy Children’s Day 2024

वो बचपन की अमीरी,
न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे,
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे।

Happy Children’s Day 2024

दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में,
इन नन्हें कदमों को,
जिंदगी बहुत तेज भगाती है मित्र,
बचपन गुजर जाने के बाद!
Happy Children’s Day 2024

रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
Happy Children’s Day 2024