Chhath Puja Wishes in Hindi: छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना के नाम से जाना जाता है, जो आस्था, संयम और पवित्रता का प्रतीक है। इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर शाम को सूर्य देव को अरघ्य देने के बाद गुड़-चावल और दूध से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करते हैं।
ऐसे में आप भी खरना पर अपनों को बधाई भी दे सकते हैं। हम आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और करीबियों को भेज कर उन्हें छठ पर्व के दूसरे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दें सकते हैं।
खरना के इस पावन दिन,
भक्ति से भर जाए मन।
सूर्य देव और छठी मइया की कृपा,
लाए जीवन में खुशियों का घर।
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!
व्रत की पवित्रता और श्रद्धा,
भर दे आपके जीवन में मिठास।
खरना के इस शुभ अवसर पर,
सुख-शांति से झूमे आपका खास।
छठ महापर्व की हार्दिक बधाई!
छठ पर्व की भक्ति में रंग जाए,
सूर्य की किरणें सुख लाए।
खरना का यह दिन आपके लिए,
हर मनोकामना पूरी कर जाए।
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!
भक्ति, समर्पण और संयम का संदेश,
खरना लाए आपके घर में सुख।
सूर्य देव और छठी मइया की छाया,
हमेशा बनी रहे आपके संग।
छठ महापर्व की हार्दिक बधाई!
खरना के दिन करें प्रभु को नमन,
स्नेह और श्रद्धा से भरे मन।
छठ महापर्व का यह पवित्र पर्व,
लाए खुशियों की भरमार धन।
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!
व्रती का संयम, भक्तिभाव सच्चा,
खरना के दिन हर मन खुशहाल।
सूर्य देव और छठी मइया की छाया,
रहे जीवन में हमेशा खुशहाल।
छठ महापर्व की हार्दिक बधाई!
छठ महापर्व की पावन बेला,
खरना में भक्ति का उजाला।
सूर्य देव का आशीर्वाद रहे साथ,
भरे आपके जीवन में सुख-संपदा का खजाना।
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!
खरना की इस शुभ घड़ी में,
भक्ति और श्रद्धा हो बढ़ी।
सूर्य देव और छठी मइया का आशीर्वाद,
हमेशा आपके साथ रहे।
छठ महापर्व की हार्दिक बधाई!
व्रती का यह कठिन परिश्रम,
भक्ति से भरे घर-द्वार।
खरना के दिन मिले सुख-शांति,
और जीवन हो खुशियों से अपार।
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!
खरना का यह पवित्र पर्व,
लाए आपके जीवन में हर रंग।
सूर्य देव और छठी मइया की कृपा,
सदा बनी रहे आपके संग।
खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!
