Happy Chhath Puja 2024 Kharna Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: हैप्पी छठ पूजा…छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। आज नहाय खाय का त्योहार मनाया गया तो कल खरना किया जाएगा। खरना के अवसर पर महिलाएं गुड़ की खीर चढ़ाती हैं। इसके बाद इस प्रसाद का वितरण होता है। फिर व्रती इसे खाकर निर्जला व्रत की शुरुआत करती हैं। तो खरना के अवसर पर आप अपनों के साथ ये शुभकामनाएं संदेश शेयर कर सकते हैं। परिवार जनों को भेजें ये फोटो, कोट्स और विशेज।
Chhath Puja 2024: क्या है रसियाव भात? जानें खरना के दिन बनने वाले इस खास प्रसाद के बारे में

छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मैया की जय हो,
धन-समृद्धि से भरा रहे जीवन,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
खरना की शुभकामनाएं

हर ओर बिखरी है छठ पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
खरना पूजा की शुभकामनाएं

सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें.
खरना की शुभकामनाएं

छठ के इस पर्व पर ढलते सूरज से मिले संतोष की कला।
उगते सूरज से आपको और आपके परिवार को मिले नव दिशा।
खरना पूजा की शुभकामनाएं