Happy Chhath Puja 2024 (Kharna) Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Shayari: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि इस साल महापर्व छठ 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक मनाया जाएगा। आज यानी मंगलवार, 5 नवंबर को नहाय खाय मनाया गया। इसके बाद कल 6 नवंबर, बुधवार के दिन खरना किया जाएगा।
क्या होता है खरना?
खरना के दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास करते हैं। इसके बाद शाम को प्रसाद में गुड़ की खीर और रोटी बनाकर चढ़ाते हैं। इसके साथ फल का भी भोग लगाया जाता है और फिर लोग प्रसाद के रूप में इन्हें ग्रहण करते करते हैं।
हालांकि, क्योंकि हमारे देश भी कोई भी त्योहार उसकी बधाइयों के बिना अधूरा है, ऐसे में लोग खरना की शुरुआत भी एक-दूसरे को ढेरों शुभकामनाएं देकर करते हैं।
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए छठ के दूसरे दिन खरना के कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं, इन संदेशों और तस्वीरों के जरिए आप अपनों को शुभकमानएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
यहां से चुनकर अपनों को भेजें छठ खरना पूजा की शुभकामनाएं-

फल-फूल और प्रसाद से भरी हो आपकी पूजा की थाली,
छठी मैया की कृपा से आपके जीवन में आए हर खुशहाली।आपको छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

पल-पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो कांटों से सामना
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
छठ पर हमारी यही है शुभकामना।आपको छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की हार्दिक शुभकामनाएं

छठी मैया आशीर्वाद दे इतना
हर जगह आपका नाम हो
दिन दोगुना-रात चौगुना आपका काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज।छठ खरना पूजा की शुभकामनाएं

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।छठ खरना पूजा की शुभकामनाएं