Happy Chhath Puja 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Shayari: लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा का आज आखिरी दिन है। इस साल छठ की शुरुआत 5 नवंबर से हुई। मंगलवार, 5 नवंबर को नहाय खाय मनाया गया, इसके बाद बुधवार, 6 नवंबर के दिन खरना किया गया, तीसरे दिन यानी 7 नवंबर, गुरुवार के दिन सूर्य के अस्त होने पर अर्घ्य देने की परंपरा का पालन किया गया और आज छठ पूजा के चौथे दिन यानी 8 नवंबर, शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसे उषा अर्घ्य कहते हैं।
गौरतलब है कि छठ पूजा सिर्फ बिहार का ही पर्व नहीं रहा बल्कि अब ये पूरे देश में मनाया जाने लगा है। हालांकि, मुख्य रूप से 4 दिनों का ये त्योहार बिहार, झारखंड और फिर पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। लेकिन, अब इसकी धूम हर तरफ देखने को मिलती है। जैसा कि ऊपर जिक्र किया गया है छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है और फिर आखिरी दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है। ऐसे में इस महापर्व पर आप अपनों के साथ छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश शेयर कर सकते हैं।
यहां से चुनकर दें छठ पूजा के चौथे दिन उषा अर्घ्य की शुभकामनाएं
रथ पे होके सवार
सूर्य देव आये आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपार
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरा आप करें स्वीकार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
लोक आस्था का महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं
संध्या अर्घ्य छठ पूजा पर शेयर करें ये विशेज पोस्टर
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा।
छठ पूजा की शुभकामनाएं
संध्या अर्घ्य छठ पूजा पर शेयर करें ये विशेज
आज संध्या अर्घ्य छठ पूजा पर अपनों भेजें ये छठ पूजा बधाई संदेश
जय हो छठी मईया की….. आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
शेयर करें ये छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर
हैप्पी छठ पूजा, शेयर करें ये शुभकामना संदेश
फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली,
उगते सूर्य की लाली,
छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए खुशहाली
Happy Chhath Puja 2024
छठ का पर्व सबके लिए रहे खास
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव और छठी मइया का आशीर्वाद
छठ पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं…
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।
छठ पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये विशेज
पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटो से सामना
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
जय छठी मईया.. छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा पर स्टेटस में लगाएं ये फोटो, शेयर करें ये विशेज
महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया।
छठ पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
जय हो छठी मईया…छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए आपके द्वार,
सुख, सम्पत्ति और खुशियां मिले आपको अपार,
यूं ही बीते आपका छठ का त्योहार
छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस फोटो के साथ अपनों को भेजें छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई हो।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये फोटो
छठ पूजा के दो मुख्य दिन होते हैं। पहला दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है तो दूसरे दिन उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। भगवान सूर्य को हर प्रकार के फल चढ़ाए जाते हैं, ठेकुआ चढ़ाया जाता है और फिर उषा अर्घ्य के साथ ये महा पर्व समाप्त हो जाता है।