Chhath Puja 2023 Messages: देशभर में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। खासकर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इस पर्व पर एक अलग ही नजारा देखने को मिलती है। चार दिनों चलने वाले महापर्व में माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपवास रखती हैं। वहीं, इस बार कार्तिक छठ पर्व 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक रहने वाला है। हालांकि, बाजारों में अभी से छठ पर्व को लेकर रौनक देखने को मिल रही है, साथ ही बधाइयों का सिलसिला भी जारी हो चुका है।

ऐसे में अगर आप भी इस साल छठ महापर्व पर अपनों को खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए बेहद शानदार बधाई संदेश लेकर आए हैं। इन संदेशों के भेजकर आप भी अपनो को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

आस्था के महापर्व छठ पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
कार्तिक छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करें पूरी आपकी हर मुराद,
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

इस व्रत को करने से मिलता है संतान को दीर्घायु का वरदान,
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, उल्लास और खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली,
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली,
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा के महापर्व पर छठी मैया की ऐसी कृपा हो,
धन और समृद्धि से भरा रहे आपका घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

इस छठ पूजा में आप जो चाहें वो आपका हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों,
कामयाबी चूमती रहे आपके कदम हमेशा,
छठ पूजा पर सूर्य देव आप पर मेहरबान हों।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ महापर्व है आया,
जीवन में खुशियां है लाया,
उल्लास कण-कण में है समाया।

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं