Happy Chhath Puja 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी कल से महापर्व छठ शुरू हो चुका है। चार दिनों के इस महत्वपूर्ण त्योहार का पहला दिन नहाय-खाय बीत चुका है, कल खरना था और आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। बता दें कि इस पर्व के तीसरे दिन डूबते सूरज और चौथे दिन की उगते सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है। छठ महापर्व में व्रत रखना आसान नहीं माना जाता है क्योंकि इसमें कई नियमों का पालन करना पड़ता है। 18 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले इस खास पर्व के मौके पर लोग अपने दोस्तों व परिजनों को भेजें ये संदेश और दें बधाई –
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सबके दिलों मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार
Highlights
छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मां की जय हो,
धन और समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर
उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा
छठ की व्रतधारी लगातार 36 घंटे का कठोर व्रत रखते हैं। इस दौरान पानी भी ग्रहण नहीं किया जाता है। पहला दिन कार्तिक शुक्ल चतुर्थी नहाय-खाय के रूप में मनाया जाता है। बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाया जाता है और व्रती के साथ परिवार तथा पड़ोस के सारे लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का दृश्य भक्तिमय होता है। सभी छठ व्रती नदी या तालाब के किनारे एकत्रित होकर सामूहिक रूप से अर्घ्य दान संपन्न करते हैं।
छठ पर्व प्रकृति का त्योहार तो है ही साथ ही इसे मन्नतों का भी पर्व कहा जाता है। छठ व्रत रखने वाली महिला को परवैतिन कहा जाता है। इस दौरान वह 36 घंटे का कठोर निर्जल व्रत रखती हैं। जब तक पूजा संपन्न नहीं हो जाता वह कुछ भी नहीं खाती-पीती हैं। छठी माई से कई मन्नतें भी करतीं हैं।
छठ पूजा का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। छठ व्रत सूर्य देव, उषा, प्रकृति, जल और वायु को समर्पित हैं। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को श्रद्धा और विश्वास से करने से नि:संतान स्त्रियों को संतान सुख की प्राप्ति होती हैं।
पालनहार है जो विश्व का,
साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी,
न कभी झुके न ही कभी रुके,
ऐसे सूर्य देव आपको सुख समृद्धि दें।
हे मईया तुम कृपा करने वाली हो
भक्तों को सुख देने वाली हो
अपने भक्तों के कष्टों के लिए
तुम जल्दी आने वाली हो
सुख-सौभाग्य देने के लिए आई है छठ पूजा
इस त्योहार जैसा नहीं है कोई दूजा
छठ मईया आए आपके द्वार
सदा बसा रहे आपका घर-संसार
बहुत खास है ये त्योहार
तभी तो हर साल खुशियों के साथ मनाता है परिवार
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति
इस छठ पूजा में
जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा
छठ पूजा मुबारक हो तुझे मेरे यार
छठ पूजा की बहुत बधाई हो
इस छठ पूजा में आपको प्यार मिले
जहां का खुशी मिले
संसार की बादशाहत मिले
ज़मीं के साथ आसमां की
एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
कुमकुम भरे कदमों से आए
सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2020 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं.
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
छठ पूजा के महापर्व पर।
छठ माँ की जय हो।
धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर।
हर कार्य में आपकी विजय हो।
हो पूरा आपका हर सपना,
दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाषा,
सच्चे दिल से ये कहते है,
सूर्य देव से पार्थना यही करते है,
तेरी मनोकामना पूरी करे,
तेरी खली झोली को खुशियों से भर डाले,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए 2020
साथ घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आयें आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार
छठ मैया की जय हो,
धन, धान्य और समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य आपका शुभ हो,
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सबके दिलों मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
पूरे हो आपके सारे उद्देश्य,
सदा बनी रहे आपकी प्रसिद्धि,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
छठ व्रत करने से श्रद्धालु गजब की शांति महसूस करते हैं। छठ व्रत चार दिनों तक चलता है इस दौरान श्रद्धालु कभी भी अपने को असहज महसूस नहीं करते हैं। सामान्य तौर पर लोग अपनेे दिनचर्या के हिसाब से रहते हैं पर पूजा के दौरान ये सब नहीं हो पाता है फिर भी श्रद्धालु असहज महसूस नहीं करते हैं यह इस पर्व की महानता है।
कहा जाता है कि छठ व्रत रखकर श्रद्धालु जो भी छठी माता से कामना करते हैं छठी माता उनकी कामनाएं पूरी कर देतींं हैंं। कई बार बीमार होने पर भी लोग छठी मां से कामना करते हैं कि यदि हम स्वस्थ हो जाएंगे तो व्रत रखेंगे और देखा गया है बीमार आदमी भी स्वस्थ हो गया है।
छठ पूजा का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि छठ प्राचीन काल से मनाया जाता है इस पर्व को महापर्व भी कहा गया है। छठ व्रत रखने वालों को छठी मैया सभी तरह की मुरादें पूरी कर देतीं हैं। इसलिए इसे भारी संख्या में लोग श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
सात घोड़ों के रथ पर सवार, भगवान सूर्य आएं आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार, छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार।
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाएं, आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान।
इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो।
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई हो।
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
रथ पे होकर सवार,
सूर्य देव आएं आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं।
आपको और आपके परिवार को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। छठ मईया आपके और आपके परिवार पर असीम कृपा बनाए रखें। आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य का वास हो।