Happy Chhath Puja 2020 Wishes Images, Messages, Status, Photos, Quotes: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि को यानी आज छठ महापर्व के शाम का अर्घ्य दिया जाएगा। चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का आज तीसरा दिन है। कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन होगा। उत्तर-पूर्व भारत खासतौर पर बिहार में छठ पूजा से एक सप्ताह पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है। इन चार दिनों में हर घर में चहल-पहल बढ़ जाती है और रौनक देखते ही बनती है। छठ व्रत सूर्य देव, उषा, प्रकृति, जल और वायु को समर्पित है। इस त्योहार को यूं ही महापर्व का दर्जा नहीं दिया जाता है, चार दिनों के इस पर्व में कई नियमों का पालन करना पड़ता है।
छठ पूजा के खास मौके पर अपनों से शेयर करें शुभकामना भरे मैसेजेज –
गेहूं का ठेकुआ,
चावल के लड्डू,
खीर अनानास,
नींबू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
जय हो छठी मैया की
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे
सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार
पालनहार है जो विश्व का,
साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी,
न कभी झुके न ही कभी रुके,
ऐसे सूर्य देव आपको सुख समृद्धि दें।
हैप्पी छठ पूजा 2020
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं
चिड़ियां बाग़ में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।
छठ पूजा की बधाई
Highlights
छठी मइया होई जा सहइया...
देसवा के होई कल्याण...
धइलें नरेंद्र मोदी माथे दऊरवा...
फिर से बनइहा परधान।।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
कुमकुम भरे कदमों में, आए सूर्य देव आपके द्वार
सुख-संपत्ति मिल आपको अपार, जय छठी मां
छठ पूजा बिहार झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खास और पवित्र त्योहारों में से एक है। इस त्योहार से जुड़ी कई कथाएं और मान्यताएं हैं। इन्हीं में से एक कथा के अनुसार देवासुर संग्राम में जब देवता हार गए तो देव माता अदिति ने पुत्र प्राप्ति के लिए देव के जंगलों में मैया छठी की पूजा अर्चना की थी। इस पूजा से खुश होकर छठी मैया ने आदिति को एक पराक्रमी पुत्र का आशीर्वाद दिया। उसके बाद छठी मैया की देन इसी पुत्र ने सभी देवतागणों को विजय दिलाई थी। तभी से मान्यता चली आ रही कि छठ मैया की पूजा-अर्चना करने से सभी दुखों का निवारण होता है औरर संतान की प्राप्ति होती है।
छठ पर्व में ये फल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माने जाते हैं। डाभ नीबू- डाभ नींबू आकार में थोड़ा बड़ा होता है जिसके छिलके काफी मोटे होते हैं। रंग पीला ही होता है। इसे पवित्र फल माना जाता है। दूसरा फल के रूप में केला आता है। इस पर्व में कच्चे केले का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे करने से इसकी पवित्रता बरकरार रहती है। तीसरा फल होता है गन्ना, गन्ने को समृद्धि का प्रतीका माना जाता है। छठ पर इसे चढ़ाना शुभ माना जाता है। चौथे फल के रूप में सुपारी आता है। सुपारी भी इस पर्व पर चढ़ाए जाने वाले फलों में खास महत्व रखता है। सख्त होने से इस फल को पक्षी जूठा नहीं कर सकता इसलिए इसे चढ़ाया जाता है। वहीं पांचवें फल जिसे कोसी में रखा जाता है वह है सिंघाड़ा। सिंघाड़ा को रोगनाशक माना जाता है यह फल पानी में ही फलता है लिहाजा इसे पवित्र फल में शामिल किया जाता है। यही कारण है कि इसे छठी माई के प्रसाद स्वरूप इस्तेमाल किया जाता है।
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर
उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
वेदों ने पार ना पाया है
कैसी शक्ति महामाया है
जानकर छठ मईया की कृपा
मेरा भी मन हर्षाया है
हे छठ मईया कृपा करो
दास को अपने स्वीकार करो
तुम बिन यहां कौन है मेरा
तेरे दर पर ही है अब मेरा बसेरा
छठ मैया की कृपा बरसे
उनकी कृपा बिन हम हैं तरसे
आशीर्वाद लिए बिना जाएंगे ना दर से
अब तो दर्शन दो मां, हैं आंखें तरसे
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति
इस छठ पूजा में
जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा
छठ पूजा मुबारक हो तुझे मेरे यार
छठ पूजा की बहुत बधाई हो
एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
इस छठ पूजा में आपको प्यार मिले
जहां का खुशी मिले
संसार की बादशाहत मिले
ज़मीं के साथ आसमां की
कुमकुम भरे कदमों से आए
सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2020 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो,
धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
हो पूरा आपका हर सपना,
दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाषा,
सच्चे दिल से ये कहते है,
सूर्य देव से पार्थना यही करते है,
तेरी मनोकामना पूरी करे,
तेरी खली झोली को खुशियों से भर डाले,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए 2020
जो है जगत का पालनहार,सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,न कभी रुके, न कभी देर करे,ऐसे है हमारे सूर्य देव,आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.हैप्पी छठ पूजा
रामनाथ कोविंद ने दी छठ पूजा की बधाई
सबके दिलों मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
पालनहार है जो विश्व का,
साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी,
न कभी झुके न ही कभी रुके,
ऐसे सूर्य देव आपको सुख समृद्धि दें।
हैप्पी छठ पूजा 2020
छठ का आज है पावन त्योहार,
सूरज की लालिमा का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद।
हैप्पी छठ पूजा
गेहूं का ठेकुआ,
चावल के लड्डू,
खीर अनानास,
नींबू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
जय हो छठी मैया की
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
कहते हैं कि छठ पूजा का व्रत संतान की रक्षा और उनकी जिंदगी में तरक्की और खुशहाली लाने के लिए किया जाता है। जानकारों का मानना है कि श्रद्धा से छठ पूजा का व्रत रखने से इस व्रत का सैकड़ों गुना यज्ञों का फल प्राप्त होता है। कई लोग केवल संतान ही नहीं बल्कि घर-परिवार में सुख-समृद्धि और धन लाने के लिए भी यह व्रत रखते हैं
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाल हर दिन लाए खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
छठ पूजा 2020 को हम सब करें वेलकम
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं