चैत्र नवरात्रि हिंदुओं के प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है, जो नौ दिनों तक मनाया जाता है और आमतौर पर मार्च या अप्रैल के महीने में आता है। भक्त देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, जो शक्ति के लिए जानी जाती हैं और उनसे आशीर्वाद मांगती हैं ताकि वे अपने मनोबल से समझौता किए बिना जीवन में गलत चीजों से लड़ सकें। इस साल चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होने वाला है और 2 अप्रैल को समाप्त होगा। देश के कुछ हिस्सों में, लोग नवरात्रि के दौरान उपवास करते हैं। लोगों का मानना है कि फास्टिंग करने से वे अपने शरीर, हृदय, मन और आत्मा को शुद्ध कर सकते हैं। इस नवरात्रि अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दें।
1. माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता,
नवरात्रि की शुभकामनाएं
2. हे मेरी माँ शेरावली,
मुझे इस नवरात्र पर,
बस एक चीज की तमन्ना है,
जिन जिन की आँखें ये मेरी भावना को पढ़ रहीं हैं,
उनका दामन सदा खुशियों से भरना,
शुभ नवरात्रि
3. दूर की सुनती हैं माँ
पास की सुनती हैं माँ
माँ तो आखिर माँ हैं
माँ तो हर मज़बूर की सुनती हैं
नवरात्रि की शुभकामनाएं
4. देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें;
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
5. देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें;
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
6. लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
इस नवरात्रि यही है हमारी दुआ
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
॥जय माता दी ॥
शुभ नवरात्रि
7. माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।।
शुभ नवरात्रि
नवरात्रि की अखंड ज्योति का बहुत महत्व होता है. आपने देखा होगा मंदिरों और घरों में नवरात्रि के दौरान दिन रात जलने वाली ज्योति जलाई जाती है. माना जाता है हर पूजा दीपक के बिना अधूरी है और ये ज्योति ज्ञान, प्रकाश, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक होती है.
मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,
माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष।
इसे घट स्थापना भी कहा जाता है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घर के मंदिर में कलश की स्थापना की जाती है। कई लोग इस दिन से लेकर पूरे नवरात्र तक अखंड दीपक भी जलाते हैं।
1. श्री शैलपुत्री 2. श्री ब्रह्मचारिणी 3. श्री चन्द्रघंटा 4. श्री कुष्मांडा 5. श्री स्कंदमाता 6. श्री कात्यायनी 7. श्री कालरात्रि 8. श्री महागौरी 9. श्री सिद्धिदात्री
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्रि।
पग-पग में फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे कदमों से आएं मांग दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपके परिजनों को अपार
मेरी ओर से नवरात्र की शुभकामनाएं करें स्वीकार
प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
माता सबको दुलारती
कष्टों से उबारती
सब करते हैं आरती
जय माता रानी की।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता,
नवरात्रि की शुभकामनाएं
दूर की सुनती हैं माँ
पास की सुनती हैं माँ
माँ तो आखिर माँ हैं
माँ तो हर मज़बूर की सुनती हैं
नवरात्रि की शुभकामनाएं
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें;
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
इस नवरात्रि यही है हमारी दुआ
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
॥जय माता दी ॥
शुभ नवरात्रि