Happy Navratri 2018 Wishes Images, Messages: आदिशक्ति दुर्गा की अराधना का पर्व चैत्र नवरात्र 18 मार्च से शुरू होगा। 25 मार्च तक चलने वाले आस्था के इस उत्सव में श्रद्धालु दुर्गा की उपासना के साथ-साथ 9 दिन का व्रत भी रखते हैं। दसवें दिन कन्या-पूजन के बाद इस व्रत का उद्यापन किया जाता है। साल में दो बार आने वाले नवरात्र के चैत्र संस्करण से हिंदू पंचांग का नववर्ष प्रारंभ होता है। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नवरात्र का पहला दिन होता है। इस दिन लोग एक दूसरे को नवरात्र की शुभकामनाएं भेजते हैं। चैत्र महीने में हिंदू देवी दुर्गा की आराधना करते हैं। विक्रम संवत 2074 के पहले महीने चैत्र की शुरुआत मंगलवार से हुई। त्योहार के दौरान देवी के नौ रूपों का ध्यान करने से शांति और आनंद की प्राप्ति होती है।

कविताओं, श्लोकों, तस्वीरों, वॉलपेपर्स आदि का इस्तेमाल कर शुभकामनाएं भेजी जाती हैं। आज हम आपके लिए कुछ कोट्स और वाट्सएप, फेसबुक संदेश लेकर आए हैं। अपने प्रिय लोगों को खास अंदाज में शुभकामनाएं भेजने के लिए आप इन संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ।
!! जय माता दी !!

नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।

या देवी सर्वभूतेषु
शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।