Happy Birthday Sunny Leone: 39 साल की उम्र में भी सनी लियोनी काफी फिट और हेल्दी दिखती हैं। आज के समय में सनी लियोनी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी हैं। बिग बॉस 5 में आने से पहले सनी लियोनी का नाम बहुत कम लोग जानते थे। शो में आने के तुरंत बाद ही वह भारत में पॉपुलर हो गईं थीं। सनी लियोनी अब बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ काम करना चाहती हैं। बता दें कि सनी लियोनी ने अपने करियर की शुरुआत बेकरी शॉप से की थी। यह उनकी पहली जॉब थी। बॉलीवुड में एंट्री से पहले एडल्ट फिल्मों में भी काम किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी को बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले लगता था कि उन्हें कोई स्वीकार नहीं करेगा, लेकिन आज सब उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। आइए जानते हैं सनी लियोनी की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
कब हुआ सनी लियोनी का जन्म: भास्कर के मुताबिक, सनी का जन्म 1981 में सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। जब वह फैमिली के साथ यूएस शिफ्ट हुई थीं तब वो मात्र 11 साल की थीं। बता दें कि सनी के पिता इंजीनियर और उनकी मां हाउसवाइफ हैं। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है और वो अमेरिका में बतौर शेफ काम करते हैं।
बॉलीवुड में कैसे हुई शुरुआत: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी की Jism -2 Movie से बॉलीवुड में एंट्री हुई थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। उनकी एक्टिंग को देखते हुए 2013 में जैकपोट और शूटआउट एट वाडला में सनी को छोटी सी रोल मिली। लेकिन उन्होंने छोटे से छोटे रोल को भी बखूबी निभाया। इसी के साथ सनी ने अपनी पुरानी दुनिया से रिटायरमेंट ले ली और पूरी तरह से बॉलीवुड में काम करने लगीं। 2014 में उन्हें एकता कपूर की Ragini MMS2 मूवी में लीड रोल की भूमिका निभाने का मौका मिला था। इस फिल्म ने रातों-रात सनी को एक उभरती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस की पहचान दिलाई।
सनी लियोनी ने कब की शादी: रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है। सनी ने साल 2018 में एक बच्ची को गोद लिया, इसके बाद सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की भी मां बनीं। बता दें कि, सनी अपनी हिंदी पर मेहनत कर रही हैं और डांस भी सीख रही हैं ताकि बॉलीवुड में लंबी इनिंग खेल सकें।