Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos, Status, Pics: दिवाली 5 दिनों का पर्व है। पहले दिन धनतेरस मनाया जाता है, दूसरे दिन नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है, जिसे छोटी दिवाली भी कहते हैं, इसके बाद तीसरे दिन दिवाली, चौथे दिन गोवर्धन पूजा और फिर पांचवें दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है।
अब, क्योंकि चार त्योहार बीत चुके हैं, ऐसे में रविवार 3 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। हिन्दू धर्म में इस पर्व का बेहद मतहत्व है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं, उनका मुंह मीठा कराती हैं और अपने हाथों से बना खाना भाइयों को खिलाती हैं। इसके बाद भाई भी अपनी प्यारी बहनों को कोई तोहफा देकर उनके विश्वास को हमेशा बनाए रखने का वादा करते हैं।
Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Images, Messages
हालांकि, क्योकि कोई भी पर्व उसकी बधाइयों के बिना अधूरा है, ऐसे में भाई दूज की शुरुआत भी लोग एक-दूसरे को ढेरों बधाइयां देकर करते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए भाई दूज के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए आप अपनों को भेज सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों के साथ अपनों को दें भाई दूज की बधाई-

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।भाईदूज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार।भाईदूज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

बहन मांगे भाई का प्यार,
नहीं मांगे कीमती उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।भाईदूज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद और बहना का प्यार,
आओ खुशी से मनाएं भाई दूज का त्योहार।भाईदूज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
बता दें कि भाई दूज पर बहनें शुभ मुहूर्त देखकर अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं। मान्यताओं के अनुसार, शुभ मुहूर्त में तिलक करने से भाइयों की उम्र लंबी होती है साथ ही उनके जीवन में खुशहाली आती है। ऐसे में यहां क्लिक कर पढ़ें- भाई दूज 2024 शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2024 Shubh Muhurat)