Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos (भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं): गोवर्धन पूजा के बाद अब आज यानी 3 नवंबर को देशभर में भाई दूज (Bhai Dooj 2024) का पर्व मनाया जा रहा है। हिन्दू धर्म में इस पर्व का बेहद महत्व है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, उनका मुंह मीठा कराती हैं, उन्हें नारियल देती हैं और अपने हाथों से बना भोजन अपने भाइयों को खिलाती हैं। इसके बाद भाई भी अपनी बहनों को कोई तोहफा देकर उनके विश्वास को हमेशा बनाए रखने का वादा करते हैं।
Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Images, Quotes
हालांकि, पूजा-पाठ और इन रस्मों से अलग भाई और बहन के अटूट प्यार को समर्पित इस त्योहार की शुरुआत लोग एक-दूसरे को ढेरों बधाइयां देकर करते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Happy Bhai Dooj 2024 Wishes Images, Quotes: इन संदेशों के साथ दें भाईदूज की बधाई
चंदन का टीका, नारियल का उपहार
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार
आओ मनाएं मिलकर भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज के इस मौके पर
बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वह चीज हो तुम्हारे पास,
जो तुम्हारे लिए जरूरी हो।
हैप्पी भाई दूज 2024
प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है,
खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

छोटी-छोटी बातों पर रूठना-मनाना,
फिर गले लगकर हंसना और मुस्कुराना।
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं
दुआओं का ये तोहफा मेरे दिल से कुबूल कर,
हर जन्म तू मेरी बहना बनकर रहे, बस यही ख्वाहिश कर।
भाई दूज की मिठास तेरे जीवन में घुल जाए,
हर खुशी तेरी झोली में चुपके से आ जाए।
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है।
भाई दूज की खूब शुभकामनाएं
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का आया है शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं
भाई दूज का ये पावन पर्व आप सभी की जिंदगी में सुख, शांति एवं समृद्धि लाए।
आपको और आपके परिवार को भाई दूज के त्योहार की शुभकामनाएं!
चांद की रोशनी और सूरज की तरह चमके आप,
भाई दूज के इस पावन पर्व पर यही कामना है कि हर मुश्किल से बचते रहें आप।
मिठाई की मिठास और रंगों का रंग,
भाई-बहन हमेशा रहे संग,
दुआ है मेरी बहन की हर मुराद हो पूरी,
क्योंकि उसके बिना है ये जिंदगी अधूरी।
भाई दूज की धेरों बधाई
रोली चंदन और तिलक से पर्व मनाने आई है बहना,
भैया दूज का पर्व है प्यारा
स्नेह अनुराग का बंधता धागा।
भाई दूज पर तेरे लिए दुआ करती हूं,
तेरे हर खुशी में, मैं खुशी होती हूं।
भाई और बहन के प्रेम भरे पर्व की बधाई,
इस भैया दूज आपके और आपकी बहन में बढ़े प्यार,
सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की हो बरसात।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं,
संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा पूजे यमुना को,
यमी पूजे यमराज को,सुभद्रा पूजे कृष्ण को,
गंगा यमुना नीर बहे,मेरे भाई आप बढ़ें, फूले-फलें।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना,
तेरी बहुत याद आती है, हैप्पी भाई दूज।
वक्त के साथ रिश्तों का ये साया और घना होता जाए,तू जहां भी रहे, वहां खुशियों का पेड़ लहराए।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
भाई तेरे प्यार का बंधनप्रेम और विश्वास का बंधनतेरे माथे पर लगाऊं चंदनहैप्पी भाई दूज 2024
भाई-बहन का यह त्योहार है कुछ ख़ासबनी रहे हमारे प्यार की ऐसी ही मिठासहैप्पी भाई दूज 2024
भाई दूज का आया है त्यौहारबहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ारबना रहे ये बंधन हमेशाभईया दूज की शुभकामनाएं 2024
बहन चाहे भाई का प्यार,नहीं चाहे महंगे उपहार,रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,मिले मेरे भाई को खुशियां अपार,भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना सोना ना चांदी,ना कोई हाथी की पालकी,बस मेरे से मिलने आओ भाई,प्रेम से बने पकवान खाओ भाई!!Happy Bhai Dooj 2024
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना सोना ना चांदी,ना कोई हाथी की पालकी,बस मेरे से मिलने आओ भाई,प्रेम से बने पकवान खाओ भाई!!भाई दूज की शुभकामनाएं!
दिवाली 5 दिनों का पर्व है, जिसकी शुरुआत धनतेरस के साथ होती है और इसका समापन भाई दूज के साथ होता है। पहले दिन धनतेरस मनाया जाता है, दूसरे दिन नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है, तीसरे दिन दिवाली, चौथे दिन गोवर्धन पूजा और फिर पांचवें दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है।