दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है भैया दूज। इसे लेकर पौराणिक कथा है कि इस दिन मृत्यु के देवता यम अपनी बहन यमुना के घर आए थे। यमुना ने अपने भाई को टीका लगाया और अच्छे से भोजन भी कराया। यम देवता ने प्रसन्न होकर अपनी बहन से वरदान मांगने को कहा। यमुना जी ने इस दिन को भाई दूज के रूप में मनाने का वरदान मांगा। इस साल यह त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहन-भाई इन बेहतरीन कोट्स, फोटोज और मैसेजेज भेजकर कर सकते हैं एक दूसरे को विश…
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगों उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
थाल सजाकर कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
नासमझ है तेरी गुड़िया
गुस्ताखी उसकी माफ कर
पड़ गई जो धूल स्नेह पर
चल उसको अब साफ कर।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
ना हो कोई दुख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
दिल की यह कामना है,
कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे,
और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भैया दूज का त्योहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का ये दिन बड़ा ख़ास है
मन आस्था और सच्चा विश्वास है
खुश रहे यूं ही, बहन तू
इस भाई के मन में, बस यही आस है
हैप्पी भाई दूज
बहन चाहे भाई का प्यारनहीं चाहिए महंगा उपहाररिश्ता अटूट रहे सदियों तकमिले मेरे भाई को खुशियां हजारभाई दूज की शुभकामनाएं।
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना है
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो
भाई दूज की आप सभी को बधाइयां
भैया दूज का त्योहार हैभाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार हैजल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैयाआपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना बेकरार हैHappy Bhai Dooj
भाई दूज का ये दिन बड़ा खास,मन आस्था और सच्चा विश्वास है,खुश रहे यूं ही, बहन तू,इस भाई के मन में, बस यही आस है।।भाई दूज की शुभकामनाएं
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,ना हो कोई दुख उसके जीवन में,बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में।।भाई दूज की शुभकामनाएं
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगों उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहिए महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।।
भाईदूज की शुभकामनाएं
भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाने वाला पर्व है। बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना करती हैं।