इस साल भाई दूज का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हुए उनके माथे पर तिलक लगाती हैं। इसके बदले में उनके भाई उन्हें उपहार देते हैं। यह पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वतिया को मनाया जाता है। इस साल भाई-दूज टीका मुहूर्त 1:30pm से लेकर 3:30 pm तक है। इस दिन को और खास बनाने के लिए आप ये मैसेज और कोट्स अपनों को शेयर कर सकते हैं और उन्हें विश कर सकते हैं।
हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहन,
मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन,
ना देना उसे कोई भी कष्ट भगवान,
जहां भी हो, खुशी से बीते उसका जीवन।।
हैप्पी भाईदूज

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
हैप्पी भाईदूज

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहिए महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।।
भाईदूज की शुभकामनाएं


दिल की यह कामना है कि तुम्हारी जिंदगी में खुशियां भरी हों,
तुम्हारे कदम चूमे कामयाबी, घर में कभी ना कोई कमी हो,
अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन, कभी ना प्यार में कमी हो.
हैप्पी भाई दूज।
भैया दूज का त्यौहार है
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है।
भाई दूज की बधाई।
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj 2019
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैपी भाई दूज
हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहन,
मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन,
ना देना उसे कोई भी कष्ट भगवान,
जहां भी हो, खुशी से बीते उसका जीवन।।
हैप्पी भाईदूज
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगों उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
नासमझ है तेरी गुड़िया
गुस्ताखी उसकी माफ कर
पड़ गई जो धूल स्नेह पर
चल उसको अब साफ कर।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
You can share your pain,
You can share your fears,
And you can share your happiness,
Thanks for being a very undrestanding brother!
Happy Bhaiya Dooj
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगों उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भैया दूज के दिन ही चित्रगुप्त पूजा का महत्व है। इस दिन कायस्थ समाज के लोग चित्रगुप्त जी महाराज की आराधना करते हैं। कलम और दवात की भी पूजा होती है।
भाई दूज का है आया है शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाईयों के लिए हजार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।।
भाई दूज की शुभकामनाएं
दिल की यह कामना है कि तुम्हारी
जिंदगी में खुशियां भरी हों,
तुम्हारे कदम चूमे कायमाबी,
घर में कभी ना कोई कमी हो,
अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन,
कभी ना प्यार में कमी हो।।
भाईदूज की शुभकामनाएं
ना सोना ना चांदी,
ना कोई हाथी की पालकी चाहिए,
मेरे भाई बस मुझसे मिलने आओ,
मेरे हाथों से बना पकवान खाओ।।
भाईदूज की शुभकामनाएं
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
हैप्पी भाईदूज
ना सोना ना चांदी,
ना कोई हाथी की पालकी चाहिए,
मेरे भाई बस मुझसे मिलने आओ,
मेरे हाथों से बना पकवान खाओ।।
भाईदूज की शुभकामनाएं
दिल की यह कामना है कि तुम्हारी
जिंदगी में खुशियां भरी हों,
तुम्हारे कदम चूमे कायमाबी,
घर में कभी ना कोई कमी हो,
अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन,
कभी ना प्यार में कमी हो।।
भाईदूज की शुभकामनाएं
You can share your pain,
You can share your fears,
And you can share your happiness,
Thanks for being a very undrestanding brother!
Happy Bhaiya Dooj