Happy Bengali New Year, Subho Noboborsho 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: चैत्र के महीने को वर्ष का पहला महीना मानते हैं, इसलिए इस महीने के पहले दिन नया साल मनाया जाता है। इसके अलावा, लोग इस अवसर को देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से मनाते हैं। उत्तर और मध्य भारत में नया साल बैसाखी, असम में रोंगाली बिहू, तमिलनाडु में तमिल पुथंडु, केरल में विशु, ओडिशा में बिशुवा संक्रांति और बंगाल में पोहेला बोइशाख के रूप में जाना जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, बंगाली नव वर्ष आमतौर पर 14 या 15 अप्रैल के आसपास पड़ता है। इस साल पोहेला बैशाख 14 अप्रैल, 2020 को मनाया जाएगा। हालांकि, संक्रांति एक दिन पहले 13 अप्रैल को रात 8:39 बजे है। बंगाली नव वर्ष के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कोट्स और मैसेजेज भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Poila Baisakh, Bengali New Year, Subho Noboborsho 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos:
1. नया साल सुख, शांत, समृद्धि और खुशियां लेकर आए,
मैं आपके लिए यही शुभकामना भेज रहा हूं,
नवीन परिवर्तन, नूतन आलोक:
शुभ नववर्ष।।
बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं
2. सूरज की तरह चमकें, पानी की तरह रहें शीतल,
बनी रहे शहद सी मिठास,
इस पोइला बैसाख है यही आस।
हैपी पोइला बैसाख।।

3. गुल को गुलशन मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से पोइला बैसाख मुबारक।।
4. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं।।
बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

5. कदम-कदम पे फूल खिले,
खुशियां आपको इतनी मिले,
कभी ना करना पड़े दुख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना !
शुभो नोबो बोरसो!
6. नव वर्ष की पवन बेला में,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आपके जीवन में,
लेकर खुशियां विशेष!
हैप्पी पोइला बोइशाख!

7. नया साल आए बन के उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप-पर रहे मेहेरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता हूं, मैं आपका चाहने वाला।
शुभो नोबो बोरसो!
8- सबइके नबबारसेरा सुभकामना, जीबन प्रक्यूरा सुखा दिन
प्रत्येकेरा जीबन सुखी होका, सुभेच्चा पूरन होका
(नया साल सबको मुबारक हो, जीवन में ढेर सारी खुशियां हों
रहे सबका जीवन सुखमया, मनोकामनाएं सबकी हो जाएं पूरी)
नया सबेरा नया उत्साह, साल नया हो माहौल नया
मिले जिनसे भी हम आज उनसे कर दें दिल को बयां

