Happy Basant Panchami (Saraswati Puja) 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, GIF Pics: सबसे खुशनुमा महीनों में से एक होता है बसंत का सीजन, जिसमें हर ओर रुमानियत छाई होती है। इस महीने में कई बड़े त्योहार आते हैं जिनमें से एक है बसंत पंचमी जिसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस खास दिन पर देवी सरस्वती की पूजा होती है। कहा जाता है कि सरस्वती माता का जन्म इसी दिन हुआ था। इस पर्व के साथ ही बसंत की शुरुआत होती है। इस बार ये त्योहार 16 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस सुहाने मौसम में बसंत पंचमी की बधाई देने के लिए शेयर करें ये कोट्स –
1. वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
2. जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई…!
3. इस बसंत पंचमी,
मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे,
जो आपके पास नहीं है
और जो है उसपर कृपा करे
जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।
बसंत पंचमी की बधाई
4. सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
5. मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार।
Highlights
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग।
रंग बरसे पीला, छाए सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में सदा रहे बसंत के रंग।
उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली,
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस बसंत पंचमी,
मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे,
जो आपके पास नहीं है
और जो है उसपर कृपा करे
जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।
बसंत पंचमी की बधाई
हे वीणा पुस्तक धारिणी देवी!
आप ललित कलाओं से युक्त तथा प्रकाश स्वरूपा हैं
हे कुन्ठा रूपी विष को दूर करने वाली देवी!
आपके चरण कमलों में मेरी आस्था रहे
हे सरस्वती देवी!
आपकी जय हो
हम सब आपके चरणों में प्रणाम करते हैं
तू स्वर की देवी है,
है संगीत तुझसे ही,
हर शब्द तेरा है,
है हर गीत तुझसे ही,
हम हैं अकेले,
हम हैं अधूरे,
तेरी शरण में हम,
हमें प्यार दे मां..
हे शारदे मां,
अज्ञानता से हमें तार दे मां...
मौसम की नजाकत है,
हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहें की कितना याद करते हैं,
यह संदेश उसी का इशारा है,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आए सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हर पल,
हर काम आपका हो जाए सफल।
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता है,
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार।
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई...!
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई...!
लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी
साहस शील ह्रदय में भर दे;
जीवन त्याग तपोमर कर दे;
संयम सत्य स्नेह का वर दे;
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्ल्हास भर दे,
बसंत पंचमी की बधाई
जीवन का यह वसंत
खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग
हैपी वसंत पंचमी
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सभी को वसंत पंचमी की बधाई
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हो जाओ तैयार, मां सरस्वती आने वाली हैं।
सजा लो दरबार मां सरस्वती आने वाली हैं।
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
मां के क़दमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन।
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
तू स्वर की देवी है, संगीत तुझसे,
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे,
हम हैं अकेले, हम हैं अधूरे,
तेरी शरण हम, हमें प्यार दे मां..
हे शारदे मां, अज्ञानता से हमे तार दे मां...