Goddess Saraswati Names for Baby Girl: पूरे देश में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा करते हैं और पीले रंगों से बनी चीजों को बनाकर माता को भोग लगाते हैं। हर कोई चाहता है कि उस पर मां सरस्वती की कृपा बनी रहे। ऐसे में आप अपनी बिटिया का नाम मां सरस्वती के नाम पर रख सकते हैं। इन नामों को रखने से आपकी बिटिया पर मां सरस्वती की कृपा भी बनी रहेगी।
मां सरस्वती के इन नामों पर रखें अपनी बिटिया का नाम
सरस्वती- माता सरस्वती को ज्ञान, विद्या, बुद्धि, संगीत और वाणी की देवी कहा जाता है। मां सरस्वती को शिक्षा की देवी भी कहा जाता है। ऐसे में आप अपनी बिटिया का नाम मां सरस्वती के नाम पर सरस्वती रख सकते हैं।
भारती- भारती नाम का अर्थ ज्ञान और विद्या की देवी है। यह नाम मां सरस्वती के कई नामों में से एक है।
गायत्री- कई माता पिता अपनी बच्चियों का नाम ज्ञान और वेदों की देवी के नाम पर रखते हैं ऐसे में आप अपनी बेटी का नाम गायत्री रख सकते हैं। यह नाम वाणी की देवी यानी मां सरस्वती का ही नाम है।
सुहासिनी- सुहासिनी नाम का मतलब हमेशा मुस्कान बनाए रखने वाली होता है। यह नाम मां सरस्वती के अनेक नामों में से एक है।
वीणा- मां सरस्वती के नामों में शामिल वीणा को भी आप अपनी बिटिया का नाम दे सकते हैं। वीणा मां सरस्वती के कई नामों में से एक है।