Happy Eid-ul-Adha 2025 Wishes, Eid Mubarak Wishes in Hindi: इस्लाम धर्म में ईद उल-अज़हा यानी बकरीद का विशेष महत्व है। इस दिन अल्लाह को याद करके कुर्बानी दी जाती है। इस दिन को हजरत इब्राहिम की सुन्नत की याद में मनाया जाता है। इस साल बकरीद 7 जून, यानी आज मनाई जा रही है।
ऐसे में इस समय मुस्लिम परिवारों में उत्साह का माहौल है। घरों में विशेष तैयारियां चल रही हैं। मस्जिदों में विशेष नमाज होगी। इस मुबारक मौके पर आप अगर अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां से सबसे अलग और नए बधाई संदेश चुन सकते हैं। इसके साथ ही इन मुबारक संदेशों को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
त्याग और बलिदान का यह पर्व… आप सभी को बकरीद की दिली मुबारकबाद

सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करूं!
बकरीद मुबारक!
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज आया चलो मिलके करें यही वादा,
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा।
बकरीद की मुबारकबाद!

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अज़हा आपके लिए।
ईद उल-अज़हा मुबारक!
सूरज की किरणें, तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
आपका हर पर हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार,
बकरीद की हार्दिक बधाई!
रात का नया चांद मुबारक
चांद की चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
आपको बकरीद मुबारक !

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद उल-अज़हा मुबारक!
त्याग और बलिदान का यह पर्व
आपके जीवन में शांति और प्यार लाए,
आपको और आपके परिवार को
बकरीद की दिली मुबारकबाद!