Happy Bakrid, Eid al-Adha Mubarak 2024 Wishes, Images, Status, Quotes, Messages, Shayari in Hindi: इस्लामिक कैलेंडर के 12वें और आखिरी महीने यानी माह-ए-जिलहिज्जा में ‘ईद-उल-अज़हा’ का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर कुर्बानी दी जाती है इसलिए इस पर्व को ‘बकरीद’ भी कहा जाता है। बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये पर्व बेहद खास होता है और इस साल ये खास पर्व आज यानी सोमवार 17 जून को मनाया जा रहा है। ऐसे में बकरीद को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं, साथ ही एक-दूसके को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में उन्हें बकरीद की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें ईद-उल-अज़हा की बधाई
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे उसी की दीद हो तुझको।
ईद मुबारक!
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुम्हें तो मेरी तरफ से इनको ईद मुबारक कहना।
अल्लाह की रहमत छाई है,
खुशियां कितनी लाई है,
कयामत ने बात दोहराई है,
देखो फिर से बकरीद आई है।
Happy Eid-Ul-Adha 2024
तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चांद खिलाए,
दुआ है मेरी ईद-उल-अजहा पर कि
तू अपने जीवन पर हर सफलता पाए।
बकरीद 2024 की बहुत-बहुत मुबारकबाद
इस्लाम धर्म में साल में दो बार ईद का पर्व मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, 10वें महीने यानी ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को ‘रमजान ईद’ मनाई जाती है। इसे ‘ईद-उल-फितर’ और ‘मीठी ईद’ भी कहा जाता है। वहीं, दूसरी ईद को ‘ईद-उल-अज़हा’ या ‘बकरीद’ कहा जाता है। ये 12वें महीने ‘माह-ए-जिलहिज्जा’ में मनाई जाती है। इस बार बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी।
