Happy Bakrid, Eid al-Adha Mubarak 2024 Wishes, Images, Status, Quotes, Messages, Shayari in Hindi: इस्लामिक कैलेंडर के 12वें और आखिरी महीने यानी माह-ए-जिलहिज्जा में ‘ईद-उल-अज़हा’ का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर कुर्बानी दी जाती है इसलिए इस पर्व को ‘बकरीद’ भी कहा जाता है। बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये पर्व बेहद खास होता है और इस साल ये खास पर्व आज यानी सोमवार 17 जून को मनाया जा रहा है। ऐसे में बकरीद को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं, साथ ही एक-दूसके को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में उन्हें बकरीद की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send

Live Updates

इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें ईद-उल-अज़हा की बधाई

12:58 (IST) 17 Jun 2024
Eid-Ul-Adha Wishes: अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी...

फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,

अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,

हर सांस में खुशियां रम जाएगी।

बकरीद की बधाई

12:48 (IST) 17 Jun 2024
Eid al-Adha Mubarak Quotes, Messages, Shayari in Hindi

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,ईद का दिन आज आया चलो मिलके करें यही वादा,कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा।

ईद अल-अज़हा मुबारक!

12:34 (IST) 17 Jun 2024
Happy Bakrid Shayari in Hindi: बकरीद की बधाई

कुछ मसर्रत मजीद हो जाए,इस बहाने से ईद हो जाए,ईद मिलने आप जो आए,मेरी भी ईद, ईद हो जाए!

ईद अल-अज़हा मुबारक!

12:20 (IST) 17 Jun 2024
ईद अल-अज़हा पर अपनों को भेजें खास संदेश

अल्‍लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे,दुआ हमारी है आपके साथ,बकरा ईद पर आप और सवाब हासिल करें।

ईद अल-अज़हा मुबारक!

12:15 (IST) 17 Jun 2024
Happy Bakrid Images: इन तस्वीरों के साथ कहें ईद मुबारक

11:52 (IST) 17 Jun 2024
ईद-उल-अज़हा की बधाई

अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो,

उसकी इबादत को अपना काम बना लो,

दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,

बुराई से चार कदम दूरी बना लो।

ईद मुबारक

11:31 (IST) 17 Jun 2024
Eid-Ul-Adha Wishes: खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा...

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,

कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,

ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा...

खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।

Happy Eid ul-Adha!

11:14 (IST) 17 Jun 2024
Eid al-Adha Mubarak 2024 Wishes, Images: ईद-उल-अज़हा पर अपनों को भेजें ये तस्वीरें

10:42 (IST) 17 Jun 2024
Eid al-Adha Mubarak Wishes: अपनों को इस तरह दें बकरा ईद की मुबारकबाद

ईद का पावन दिन है आया,

संग ये अपने बरकत है लाया,

हमेशा तुम खुश रहो कुछ ऐसे,

जैसे खुदा को तुमने है पाया।

आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

10:29 (IST) 17 Jun 2024
ईद-उल-अज़हा की बधाई

अल्लाह आप और आपके परिवार पर हमेशा अपनी दुआ बरसाए।

ईद मुबारक!

10:12 (IST) 17 Jun 2024
Eid al-Adha Mubarak 2024 Wishes: मुबारक हो आपको बकरीद का त्यौहार

तारों से फलक में खिली रहे बहार,

चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,

होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,

मुबारक हो आपको बकरीद का त्यौहार।

बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं

09:53 (IST) 17 Jun 2024
Happy Bakrid Shayari in Hindi: बकरीद की बधाई

इस्लाम में है बकरीद का ऊंचा मकाम,

कुर्बानी का यह देती है पैगाम,

करो आज सब एक दूसरे को सलाम,

रहमतें बेशक नाजिल होगी तमाम।

बकरीद की बहुत-बहुत मुबारकबाद

09:43 (IST) 17 Jun 2024
ईद-उल-अज़हा पर भेजें ये तस्वीरें

09:21 (IST) 17 Jun 2024
Happy Eid-al-Adha 2024: अपनों को इस तरह दें ईद की बधाई

बकरीद की बेला है नमाज पढ़ते रहिए,

खुदा को हर लम्हा याद करते रहिए,

होगी हर मुराद पूरी इस समय,

बस दूसरों के लिए भी फरियाद करते रहिए।

ईद-अल-अज़हा मुबारक!

09:04 (IST) 17 Jun 2024
Eid al-Adha Mubarak 2024 Wishes: अपनों को इस तरह दें ईद की बधाई

है दुआ मेरी खुदा से कि तेरी हर दुआ कबूल हो।

आपको और आपके परिवार को बकरीद मुबारक

08:25 (IST) 17 Jun 2024
Eid Mubarak

08:06 (IST) 17 Jun 2024
अपनों को ऐसे दें बकरीद की मुबारकबाद

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो।

बकरीद मुबारक 2024

07:37 (IST) 17 Jun 2024
ईद-उल-अज़हा की बधाई

खुदा करे कि रात चांद बनकर आए,

दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,

कभी ना दूर हो आपके चेहरे से मुस्कान,

ईद का दिन ऐसे मेहमान बनकर आए।

Eid Mubarak

06:50 (IST) 17 Jun 2024
Bakrid-Eid Mubarak: बकरीद मुबारक

अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें।

Bakrid-Eid Mubarak 2024

06:24 (IST) 17 Jun 2024
Eid al-Adha Mubarak 2024 Wishes: बकरा ईद की मुबारकबाद

आपकी हर ख्वाहिश है हमारे लिए हुकुम,

आपकी हर मुस्कुराहट है हमारे दिल का सुकून,

मिले हर कदम पर आपको रजा-ए-खुदा

फना हो जाए लब्ज-ए-गम हम करते हैं यही दुआ

आपको और आपके परिवार को मिले रहमत

आप हमेशा रहें यूं ही सलामत।

बकरा ईद की मुबारकबाद

19:26 (IST) 16 Jun 2024
ईद-अल-अज़हा मुबारक!

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि

आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।

ईद-अल-अज़हा मुबारक!

18:21 (IST) 16 Jun 2024
ईद पर दें ऐसे शुभकामना

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,

कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,

ईद के दिन आज आओ मिलकर करें यह वादा...

खुदा की राहों पर हम चलेंगे सदा।

17:20 (IST) 16 Jun 2024
ईद का बधाई संदेश

16:40 (IST) 16 Jun 2024
ईद अल-अज़हा मुबारक

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,

फना हो लब्ज-ए-गम है,

यह दुआ बरसती रहे सदा।

रहमत-ए-खुदा ईद-उल-अजहा 2024 मुबारक

15:45 (IST) 16 Jun 2024
ईद-उल-अज़हा मुबारक हो

ईद की मुबारकबाद,

तुम रहो हमेशा आबाद,

कभी गम न आए तुम्हारे जीवन में,

ऐसी करता हूं खुदा से मैं फरियाद।

15:35 (IST) 16 Jun 2024
ईद-उल-अज़हा की बधाई

चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,

खुशियों का माहौल है सारे जहान में,

हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,

ऐसी बरकत छाई है ईद के त्योहार में।

ईद मुबारक

15:23 (IST) 16 Jun 2024
ईद मुबारक

15:01 (IST) 16 Jun 2024
Eid al-Adha Mubarak Wishes

फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,

अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,

पढ़ते रहिए नमाज हर दिन,

हर सांस में खुशियां रम जाएगी।

आपको और आपके परिवार को ईद-उल-अज़हा की बधाई

14:31 (IST) 16 Jun 2024
Happy Bakrid, Eid al-Adha Mubarak 2024 Wishes: बकरीद की मुबारकबाद

चांद का जब दीदार हो,

सभी अपने तुम्हारे साथ हों,

हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए,

इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।

14:19 (IST) 16 Jun 2024
इन संदेशों के साथ अपनों को कहें 'ईद मुबारक'

आओ मिलें आज ईद का दिन है,

मुसर्रतों मस्करहतों दीद का दिन है,

गिले भुलाएं, दिलों को साफ अब कर लें,

रंजीशों को मिटाएं के सात-ए-सईद का दिन है।

ईद मुबारक!

इस्लाम धर्म में साल में दो बार ईद का पर्व मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, 10वें महीने यानी 'शव्वाल' की पहली तारीख को 'रमजान ईद' मनाई जाती है। इसे 'ईद-उल-फितर' और 'मीठी ईद' भी कहा जाता है। वहीं, दूसरी ईद को 'ईद-उल-अज़हा' या 'बकरीद' कहा जाता है। ये 12वें महीने 'माह-ए-जिलहिज्जा' में मनाई जाती है। इस बार बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी।