बैसाखी का त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष बैसाखी का त्योहार आज यानी 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। यह त्योहार सिख समुदाय के लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है। पंजाब, हरियाणा के साथ देश के कोने-कोने में बहुत ही धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जाता है। वैशाख महीने में ही रबी फसल पकती है और इसकी कटाई की जाती है।
बैसाखी को लेकर मान्यता है कि इस दिन सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। खालसा पंथ की स्थापना का मुख्य लक्ष्य था नेकी और धर्म के लिए सदैव तत्पर रहना। इसके अलावा बैसाखी का त्योहार इसलिए भी महत्व रखता है क्योंकि इस दिन गुरु तेग बहादुर के त्याग को भी याद किया जाता है।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं । बैसाखी पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन
सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
बैसाखी की लख लख बधाई!
Happy Baisakhi 2025 Wishes
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं
Happy baisakhi 2025 status
बैसाखी का मज़ा तब दोगुना हो जाएगा,
जब आप हमारे साथ होंगे।
जल्दी से घर आओ,
हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।।
happy baisakhi images
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको
ये नयी सुबह कल रात के बाद।
हैप्पी बैसाखी।
Happy Baisakhi 2025
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां!
Happy baisakhi 2025
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी की हार्दिक बधाई!
Baisakhi wishes in Hindi
एसएमएस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी
Baisakhi wishes in punjabi