Happy April Fool’s Day 2020 Wishes Images, Pranks, Funny Messages, Jokes, Quotes, Status: हर साल अप्रैल फूल 1 अप्रैल को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। कुछ जगहों पर ‘अप्रैल फूल डे’ को ‘ऑल फूल्स डे’ के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ व्यावहारिक तौर पर मजाक करते हैं और खास बात यह है कि लोग मजाक का बुरा भी नहीं मानते हैं। अप्रैल फूल के दिन लोग अपने दोस्तों, परिजनों, शिक्षकों, सहकर्मियों आदि के साथ कुछ हंसी-मजाक और शरारती हरकतें करते हैं। इसके अलावा लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स के जरिए भी बेवकूफ बनाते हैं। यहां से लें ट्रेंडिंग और सिंपल कोट्स, मैसेजेज और जोक्स-
1. एक हवा का झोका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाजे पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?
हैप्पी अप्रैल फूल डे
2. किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
मैंने तेनु ‘April Fool’ बनाया
हैप्पी अप्रैल फूल डे

3. गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
मोगरे का फूल चमन में महक रहा है,
अप्रैल का फूल हमारा ‘SMS’ पढ़ रहा है।।
हैप्पी अप्रैल फूल डे

4. आपकी तारीफ क्या करूं
आप तो ‘ICE’ की तरह कूल हैं
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है
अब ज्यादा नाराज मत होना
क्योंकि आज अप्रैल फूल है
हैप्पी अप्रैल फूल डे
5. इस तरह हम आपको चाहते हैं,
दुनिया वाले देख कर जल ही जाते है,
यूँ तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते है।।
हैप्पी अप्रैल फूल डे


एक हवा का झोंका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाज़े पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?
अस्सी वी किसी दे नाल प्यार किता सी
ओदी याद विच दिल बेकरार किता सी
डर-डर के एक दिन इज़हार किता सी
ओ मरजानी केहंदी Veera
मैं ते मज़ाक किता सी
ओये April Fool
हर साल 1 अप्रैल (1st April) को लोग अप्रैल फूल डे (April Fools Day) के रूप में मनाते हैं और एक दूसरे के साथ मजेदार प्रैंक्स करते हैं। इस दिन लोग खासतौर से प्लानिंग कर के एक दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं।
तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है
अस्सी वी किसी दे नाल प्यार किता सी
ओदी याद विच दिल बेकरार किता सी
डर-डर के एक दिन इज़हार किता सी
ओ मरजानी केहंदी Veera
मैं ते मज़ाक किता सी
ओये April Fool
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
.
.
.
मैंने तेनु 'April Fool'बनाया
हकीकत समझो या अफसाना
अपना समझो या बेगाना
बीत चुका आपका ज़माना
शायद पड़े आपको जाना
इसलिए फर्ज़ था अपको बताना
कि 1 अप्रैल आ रही है
तैयार हो जाओ
आपको है उल्लू बनाना
इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं
कितना सोना तेनु रब ने बनाया,
कितना सोना तेनु रब ने बनाया,
मैंने तेनु एक दिन पहले,
"अप्रैल फूल" "अप्रैल फूल" बनाया।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है;
चमेली का फूल चमन में महक रहा है;
कमल का फूल पानी में तैर रहा है;
और अप्रेल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
आज कल दिल्ली में नया कोहराम छाया हैं
दिल्ली की सरकार आप के नाम पैगाम आया हैं
यूँ इस कदर बेवकूफ ना बनाओ दोस्तों
कह दो अभी भी वक्त हैं वरना अप्रैल फूल फिर लौट कर आया हैं
हैप्पी अप्रैल फूल डे
जब तूफान में बादल फटा तो मुझे कुछ याद आया
जब मंदिर का घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया
अरे यूँ दिमाग पर ज़ोर ना लगाओ दोस्तों
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा नाम याद आया
हैप्पी अप्रैल फूल डे
सीने में दिल, दिल में दर्द, दर्द में यकीन,
यकीन में ख्याल, ख्याल में ख्वाब,
ख्वाब में तस्वीर, तस्वीर में सिर्फ आप!
इतना डरावना ख्वाब? बाप रे बाप।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
जब तुम आईने के पास जाते हो,
तो आईने कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल,
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईने कहता हा अप्रैल फूल! अप्रैल फूल!!!
हैप्पी अप्रैल फूल डे