Happy April Fools‘ Day 2019 Wishes Images, Funny Messages, SMS, Jokes, Status: 1 अप्रैल को दुनियाभर में मूर्ख दिवस मनाया जाता है। इस दिन की खास बात यह है कि लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाते हैं और इससे भी अच्छी बात यह है कि ना कोई इसे दिल से लेता है ना नाराज होता है। आपमें से कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने दोस्तों या परिवार वालों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं। ऐसे में यदि आपने अब तक कोई मैसेज, जोक्स, फेसबुक या वॉट्सएप स्टेटस नहीं सोच पाएं हैं तो इस काम में आपकी थोड़ी मदद हम कर सकते हैं। तो आइए बताते हैं आपको कुछ अच्छे मैसेज, जोक्स, फेसबुक या वॉट्सएप स्टेटस जिनसे आप अपने साथियों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं।
अरे सुनो,
मैंने यह सब झूठ बोला था
तुम बिलकुल भी सुंदर नही हो।।
Happy April Fools Day 2019
आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाये
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाये
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाये
आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी जुटी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बनजाये।।
Happy April Fools Day 2019
Happy April Fool’s Day 2019 Wishes Images, Quotes, Messages: Click Here
इस कदर हम आपको चाहते हैं
की दुनिया वाले देख के जल जाते है.
इस कदर हम आपको चाहते हैं
की दुनिया वाले देख के जल जाते है,
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप थोडा जल्दी बन जाते है।।
Happy April Fools Day 2019
इन हसीनो से रस्मे वफ़ा,
और दिल लगाना सरासर भूल है’…
जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का,
समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।।
Happy April Fools Day 2019
आप बागो के सब से हसीन गुल है,
हम तो बस आप के कदमो की धुल है,
अब जादा गुरुर मत करना क्योकि आज अप्रैल फूल है।।
Happy April Fools Day 2019
आप की तारीफ करूँ आप तो आइस की तरह कूल है, आप को प्यार करना मेरी सब से बरी भूल है
अब ज्यादा नाराज मत होना क्योकि आज अप्रैल फूल है।।
Happy April Fools Day 2019
लाब का फूल बाग में खिल रहा हे,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैस्मिन का फूल चमन में महेक रहा है,
और अप्रैल का फूल एडवांस में हमारा sms पढ़ रहा है।।
Happy April Fools Day 2019
एक छोटा सा मज़ाक कभी कोई क्षति नहीं करता,
बल्कि यह सबके चेहरे पर मुस्कान
लाकर मानसिक दूरियों को कम कर सकता है।
April Fool 2019
खुश तो बहुत होगे तुम, बात ही कुछ ऐसी है,
आपकी तारीफ क्या करूं
आप तो 'ICE' की तरह कूल हैं
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है
अब ज्यादा नाराज़ मत होना
क्योंकि आज अप्रैल फूल है
सीने में दिन
दिल में दर्द
दर्द में यकीन
यकीन में ख्याल
ख्याल में ख्वाब
ख्वाब में तस्वीर
तस्वीर में आप
इतना डरावना ख्वाब
बाप रे बाप
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
.
.
.
मैंने तेनु 'April Fool'बनाया
मुझे आपकी एक बात पता चली है
ज़रा फ्री होकर कॉल करना
ओके
.
.
.
सबको फॉरवर्ड करो, देखना कितने लोग 'FOOL' बनते हैं
जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool April Fool
हंसना भी तो एक व्यायाम है। जिम में पसीना बहाने से अच्छा है रोज़ आधे घंटे जी खोलकर ठहाके लगाएं। सेहतमंद ना हो जाएं तो कहना।
अप्रैल फूल ही क्यों? साल के बाकी 364 दिन भी रोज हंसिए और हंसाते रहिए। हर रोज फर्स्ट अप्रैल ही तो है। बुरा ना मानिए अप्रैल फूल डे है।
2 अक्टूबर- गांधी जी के लिए
14 नवंबर: नेहरू जी के लिए
24 अप्रैल: सचिन के लिए
15 अगस्त: भारत के लिए
01 अप्रैल: सिर्फ तुम्हारे लिए, सो एंजॉय यॉर डे
जिंदगी में आपको हर तरह के लोग मिलते हैं। लेकिन, उस शख्स को मैं महान मानता हूं जो खुद पर हंसना जानता है। जो खुद पर ना हंस सके वो क्या है, वो खुद जाने।
इंसानों को एक दूसरे पर विश्वास करने की जरुरत हैं, लेकिन ये सलाह कि अप्रैल फूल डे के दिन किसी पर भी विश्वास न करें। April Fool 2019
एक छोटा सा मजाक कभी कोई नुकसान नहीं करता, बल्कि यह सबके चेहरे पर मुस्कान लाकर मानसिक दूरियों को कम कर सकता है। April Fool 2019
इस कदर हम आपको चाहते हैं,
कि दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं,
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं ,
लेकिन आप थोडा जल्दी बन जाते है।
April Fool 2019
I love you yaar
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
तेरे बिना जी नहीं सकता
जबसे तुमसे बात करना शुरू किया है
पता नही तेरे लिए स्पेशल फीलिंग आ गई हैं
अब बता क्या करू?
लडकी : awww सच्ची?
लड़का : हाहाहा!! अरे अप्रैल फूल यार
आज तुम्हारा है, तुम्हारा था, तुम्हारा ही रहेगा…
उस पर तुम्हारा ही हक है, सोचो क्यों? क्यूंकि आज 1st अप्रैल है। Happy fool day
चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया
Happy April Fool
आप बागों के सब से हसीन गुल हैं,
हम तो बस आप के कदमों की धूल हैं,
अब ज्यादा गुरूर मत करना
क्योकि आज अप्रैल फूल है।।
Happy April Fools Day 2019