Akshaya Tritiya 2025 Wishes, Images, Quotes, Status, Photo, Messages in Hindi: अक्षय तृतीया का त्योहार हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार आज यानी 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे और बिना मुहूर्त निकाले किया जा सकता है।
माता लक्ष्मी की बनी रहती है कृपा
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ होता है। कहा जाता है कि आज के दिन सोने की खरीददारी करने से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर का आशीर्वाद बना रहता है और भविष्य में कभी भी धन की दिक्कत नहीं होती है। इस दिन लोग एक-दूसरे को संदेशों के माध्यम से बधाई भी देते हैं। ऐसे में आप भी अपनों को इन संदेशों से अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

- लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
- हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
- भगवान आपको दें इतना धन
- की आप चिल्लर को तरसे
- अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!
- Happy Akshaya Tritiya 2025

सुंदर कपड़े पहनें, खाएं तरह-तरह के पकवान
जो चाहे वो आपको मिले
इस अक्षय तृतीया… महालक्ष्मी हो मेहरबान।
आप सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!
Happy Akshaya Tritiya 2025 in Hindi

मां लक्ष्मी का हमेशा घर में वास हो,
हर तरह का डर और संकटों का नाश हो,
आपके घर में सदा धन की बरसात हो,
घर परिवार में शांति का वास हो।
हैप्पी अक्षय तृतीया 2025
Akshaya Tritiya 2025

सोने जैसी चमके आपकी किस्मत,
हर दिन घर आए धन-वैभव,
चारों ओर तरक्की हो,
अक्षय तृतीया पर आपके घर में देवी लक्ष्मी हो।
हैप्पी अक्षय तृतीया 2025
Happy Akshaya Tritiya 2025

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दें इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!

दिल से दिल मिलाते रहिये,
हमारे घर आते जाते रहिये,
अक्षय तृतीया का मौका है,
खुशियों के गीत गाते रहिये।
हैप्पी अक्षय तृतीया!

मां लक्ष्मी का हमेशा घर में वास हो,
हर तरह का डर और संकटों का नाश हो,
आपके घर में सदा धन की बरसात हो,
घर परिवार में शांति का वास हो।
हैप्पी अक्षय तृतीया 2025

अक्षय तृतीया आई है,
संग खुशियां लाई है,
सुख समृद्धि पाई है,
प्रेम की बहार छाई है,
आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!