Happy Akshaya Tritiya 2022 Wishes, Images, Messages, Quotes: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 03 मई रविवार को मनाई जाएगी। अबूझ मुहूर्त होने के कारण किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इस दिन की जा सकती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किया गया कोई भी कार्य कभी निष्फल नहीं होता है।
यही वजह है कि लोग घरों में वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, व्यापार, जप-तप और पूजा-पाठ करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन को ही चुनते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में लोग अक्षय तृतीया पर एक-दूसरे को वाट्सएप और फेसबुक पर मेसेज और विशेज भेजकर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आप भी इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स, मैसेजेज और फोटोज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं –
इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे।
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए।
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
उन्नति का सिर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
शुभ अक्षय तृतीया
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी अक्षय तृतीया
इस अक्षय तृतीया पर
आपको हर वो ख़ुशी मिले
जिसकी आपने इच्छा की है
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनायें
घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार।
घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
दिल से दिल मिलाते रहिये
हमारे घर आते जाते रहिये
अक्षय तृतीया का मौका है
खुशियों के गीत गाते रहिये
हैप्पी अक्षय तृतीया
माँ लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आये
यही आपको एवं आपके परिवार को
अक्षया तृतीया की शुभकामनायें
कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार
