Happy Akshaya Tritiya 2021 Wishes, Images, Messages, Quotes: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इसे ज्योतिषाचार्य सबसे शुभ दिनों में से मानते हैं। बता दें कि ये संस्कृत शब्द हैं जिनका अर्थ है, अक्षय यानी सुख और सफलता, तृतीया का मतलब तीसरा होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लोग इस दिन सोना खरीदते हैं। माना जाता है कि आज के दिन स्वर्ण की खरीददारी से भविष्य में कभी लोगों को धन की दिक्कत नहीं होती है। इस बार अक्षय तृतीया 14 मई को मनाया जाएगा।

इस दिन को कई जगह अखातीज के नाम से भी जाना जाता है। अबूझ मुहूर्त होने के कारण किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इस दिन की जा सकती है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स, मैसेजेज और फोटोज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं –

1. इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे।
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए।
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं

2. आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
उन्नति का सिर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
शुभ अक्षय तृतीया

3. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार।

4. घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई