Happy Akshaya Tritiya 2021 Wishes Images, Quotes, Images, Messages, Status: इस बार अक्षय तृतीया का त्योहार 14 मई को मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक त्रेतायुग की शुरुआत इसी दिन से हुई थी। इतना ही नहीं, भगवान विष्णु के छठे अवतार माने गए परशुराम का जन्म भी इसी दिन हुआ था। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन दान-दक्षिणा करने से माना जाता है कि लोगों को पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये त्योहार मनाया जाता है। अबूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन किसी भी शुभ काम की शुरुआत बगैर पंचांग देखे किसी भी समय किया जा सकता है। कई लोग अक्षय तृतीया के दिन विवाह, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, वाहन खरीदने, बिजनेस की शुरुआत जैसे शुभ कार्य करते हैं।

लोग अक्षय तृतीया पर एक-दूसरे को वाट्सएप और फेसबुक पर मेसेज और विशेज भेजकर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन संदेशों को शेयर कर शुभकामनाएं दे सकते हैं –

1. लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दें इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

2. सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

3. कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहें,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार

4. हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो मां लक्ष्‍मी का आगमन
शुभ अक्षय तृतीया

Live Blog

11:17 (IST)14 May 2021
कई शुभ कार्यक्रमों का होता है आयोजन

बूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन किसी भी शुभ काम की शुरुआत बगैर पंचांग देखे किसी भी समय किया जा सकता है। कई लोग अक्षय तृतीया के दिन विवाह, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, वाहन खरीदने, बिजनेस की शुरुआत जैसे शुभ कार्य करते हैं।

10:39 (IST)14 May 2021
क्या है इस दिन का महत्व...

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक त्रेतायुग की शुरुआत इसी दिन से हुई थी। इतना ही नहीं, भगवान विष्णु के छठे अवतार माने गए परशुराम का जन्म भी इसी दिन हुआ था। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन दान-दक्षिणा करने से मान्यता है कि लोगों को पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

09:57 (IST)14 May 2021
इस वॉलपेपर के जरिये दें खास दिन की बधाई

09:29 (IST)14 May 2021
शुभ अक्षय तृतीया...

हर काम पूरा हो, 
कोई सपना न अधूरा हो, 
धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन, 
घर में हो मां लक्ष्‍मी का आगमन 
शुभ अक्षय तृतीया

08:56 (IST)14 May 2021
किया जा सकता है कोई भी शुभ कार्य

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत अधिक महत्व होता है। इस पावन दिन स्नान- दान, आदि करना बेहद शुभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किसी भी तरह का शुभ कार्य किया जा सकता है। 

07:58 (IST)14 May 2021
अक्षय तृतीया की बधाई

07:21 (IST)14 May 2021
मां लक्ष्‍मी का आगमन...

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई ! 
हर काम पूरा हो,  
कोई सपना न अधूरा हो,  
धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,  
घर में हो मां लक्ष्‍मी का आगमन !

06:55 (IST)14 May 2021
अक्षय तृतीया की बधाई...

अक्षय तृतीया आई है, 

संग अपने खुशियां लाई है, 

हमने सुख-समृद्धि पाई है, 

चारों ओर प्रेम की बहार छाई है।

06:31 (IST)14 May 2021
धन-वैभव की देवी...

अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी, 

मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी, 

इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके, 

धन-वैभव की देवी घर आएं आपके।