Happy Akshaya Tritiya 2020 Wishes Images, Quotes, Images, Messages, Status: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया की तिथि अबूझ मुहूर्त की तिथियों में से एक है। अक्षय तृतीया इस बार 26 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य जरूर सफल होता है। अक्षय तृतीया पर किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए पंचांग देखने की आवश्कता नहीं होती। इस तिथि में किया गया कोई भी कार्य कभी भी निष्फल नहीं होता है। यही वजह है कि लोग घरों में वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, व्यापार, जप-तप और पूजा-पाठ करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन को ही चुनते हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्‍णु के छठें अवतार भगवान परशुराम का जन्‍म हुआ था। अक्षय तृतीया के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स, मैसेजेज और फोटोज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं, साथ ही उन्हें इस दिन के महत्व के बारे में भी बता सकते हैं।

1. आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
उन्नति का सिर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
शुभ अक्षय तृतीया

2. अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है
सुख समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

3. आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं

4. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

5. लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दें इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

6. दिल से दिल मिलाते रहिये
हमारे घर आते जाते रहिये
अक्षय तृतीया का मौका है
खुशियों के गीत गाते रहिये
हैप्पी अक्षय तृतीया

7. सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

 

Live Blog

22:16 (IST)26 Apr 2020
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

21:54 (IST)26 Apr 2020
मंगलमय हो यह त्यौहार

घनर घनर बरसे जैसे घटा

वैसे ही हो धन की वर्षा

मंगलमय हो यह त्यौहार

भेंट में आये उपहार ही उपहार

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

19:48 (IST)26 Apr 2020
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे

हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे

भगवान आपको दे इतना धन

की आप चिल्लर को तरसे

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

18:45 (IST)26 Apr 2020
आपके घर में धन की बरसात हो

आपके घर में धन की बरसात हो

लक्ष्मी क वास हो

संकटों का नाश हो

शान्ति का वास हो

हैप्पी अक्षय तृतीया



17:00 (IST)26 Apr 2020
तुलसी पत्रों से की गई पूजा विशेष होती है

वैशाख का एक नाम माधव भी दिया गया है। इसे श्रीहरि का ही वाचक है। यह मास कार्तिक एवं माघ के माहात्म्य के समान ही पावन है। इसमें प्रातः काल में स्नान एवं तुलसी-पत्रों से भगवान की पूजा को विशेष पुण्यप्रद माना गया है।

15:43 (IST)26 Apr 2020
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन

हर काम पूरा हो, 

कोई सपना न अधूरा हो, 

धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन, 

घर में हो लक्ष्मी का आगमन...

15:01 (IST)26 Apr 2020
लॉक डाउन के बीच अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया का पावन पर्व 26 अप्रैल को मनाया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के कारण देशभर में लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। इस कारण मंदिरों में भी प्रवेश प्रतिबंधित है। ऐसे में सभी को घर में रहकर ही विष्णु भगवान की अराधना करनी चाहिए। वैसी भी कहा जाता है कि भगवान तो भाव के भूखें हैं। पंचांग के अऩुसार अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ दिन है। कहा जाता है कि इस दिन दिन कमाया गया पुण्य अक्षय रहता है।

14:24 (IST)26 Apr 2020
हैप्पी अक्षय तृतीया

आपको अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं,

मां लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें।

हैप्पी अक्षय तृतीया।

14:04 (IST)26 Apr 2020
प्रेम की बहार छाई है

अक्षय तृतीया आई है, 

संग खुशियां लाई है, 

सुख समृद्धि पाई है, 

प्रेम की बहार छाई है, 

आपको और आपके परिवार को 

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

13:44 (IST)26 Apr 2020
शुभ अवसर पर शुभ संदेश

शुभ अवसर पर शुभ संदेश,

शुभ दिन का आरंभ हो खास,

इस अक्षय तृतीया पर,

भगवान विष्णु का हो घर में वास।

अक्षय तृतीया की शुभकामनायें

13:22 (IST)26 Apr 2020
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका,

कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

13:00 (IST)26 Apr 2020
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे,

आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें,

आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए,

इस अक्षय तृतीया भगवान से यही प्रार्थना करते हैं।

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।

12:41 (IST)26 Apr 2020
दिल का दरवाजा खोल दो

दिल का दरवाजा खोल दो,

जो मन में है बोल दो,

अक्षय तृतीया की खुशियों में

प्रेम का शहद घोल दो

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं..

12:20 (IST)26 Apr 2020
अक्षय तृतीया का दिन है बड़ा ही पावन

आज का दिन है

बड़ा ही पावन,

क्योंकि आज है अक्षय तृतीया,

और इस दिन के साथ माता लक्ष्मी आपको,

सुख शांति और समृद्धि दें।

12:00 (IST)26 Apr 2020
कोई सपना न अधूरा हो...

हर काम पूरा हो, 

कोई सपना न अधूरा हो, 

धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन, 

घर में हो लक्ष्‍मी का आगमन, 

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

11:40 (IST)26 Apr 2020
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

आपको अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं,

मां लक्ष्‍मी आप पर कृपा हमेशा बनाए रखे !!!

11:20 (IST)26 Apr 2020
कदम चूमती रहे...

कदम चूमती रहे, खुशियां आस पास घूमती रहे,

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार

11:00 (IST)26 Apr 2020
अक्षय तृतीया कोट्स एंड मेसेज

अक्षय तृतीया आई है, 

धूम धड़ाका लाई है 

हैप्पी अक्षय तृतीया।

10:41 (IST)26 Apr 2020
अक्षय तृतीया पावन पर्व पर

अक्षय तृतीया पावन पर्व पर,

भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे।

आपको और आपके परिवार को,

कामयाबी, अच्छी सेहत और ढेर सारी खुशियां दें।

हैप्पी अक्षय तृतीया।

10:20 (IST)26 Apr 2020
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे, 

हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे, 

भगवान आपको दें इतना धन, 

कि आप चिल्लर को तरसे। 

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

10:01 (IST)26 Apr 2020
ऐसे करें अक्षय तृतीया पर पूजा

इस दिन विशेष पूजा पाठ और हवन किया जाता है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान पूजा की जाती है। आप चाहें तो अपनी इच्छानुसार व्रत भी रख सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा स्नान करके विष्णु जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति पर अक्षत यानी साबुत चावल चढ़ाएं।

09:40 (IST)26 Apr 2020
अक्षय तृतीया आई है

अक्षय तृतीया आई है,

संग खुशियां लाई है,

सुख समृद्धि पाई है,

प्रेम की बहार छाई है,

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई।

09:20 (IST)26 Apr 2020
अक्षय तृतीया का महत्व

साल में आने वाली सभी शुभ तिथियों में से अक्षय तृतीया को सबसे अधिक शुभ माना गया है। माना जाता है कि इस दिन किये गये कार्यों में सफलता हासिल होती है। इस विशेष दिन पर माता लक्ष्मी को पूजा जाता है। ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन चन्द्रमा और सूर्य अपने उच्च प्रभाव में होते हैं।

09:00 (IST)26 Apr 2020
कामयाबी कदम चूमती रहे

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस-पास घूमती रहें,

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार !!!

08:45 (IST)26 Apr 2020
कदम चूमती रहें, खुशियां आस पास घूमती रहें...

कदम चूमती रहें, खुशियां आस पास घूमती रहें

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

08:30 (IST)26 Apr 2020
नोटों से भरी जेब हो...

नोटों से भरी जेब हो,

खुशियों से भरा संसार।

इस अक्षय तृतीया पर,

मिले आपको अपनों का प्यार।

हैप्पी अक्षय तृतीया।

08:15 (IST)26 Apr 2020
घर में हो लक्ष्‍मी का आगमन

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो,

धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो लक्ष्‍मी का आगमन,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं 

08:00 (IST)26 Apr 2020
अक्षय तृतीया 2020: परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

07:45 (IST)26 Apr 2020
इस अक्षय तृतीया पर...

इस अक्षय तृतीया पर,

आपको हर वो खुशी मिले,

जिसकी आपने इच्छा की है !!

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !!

07:30 (IST)26 Apr 2020
घनर-घनर बरसे जैसे घटा

घनर-घनर बरसे जैसे घटा,

वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्योहार,

भेंट में आएं उपहार ही उपहार,

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!!!

07:15 (IST)26 Apr 2020
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

हर काम पूरा हो, 

कोई सपना न अधूरा हो, 

धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन, 

घर में हो लक्ष्मी का आगमन...