Hanuman Janmotsav 2025: हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। ऐसे में इस बार यह तिथि 12 अप्रैल यानी शनिवार को पड़ रही है। इसी दिन हनुमान जी की जयंती को धूमधाम से मनाई जाएगी। वहीं, लोग अभी से ही बजरंगबली के रंग में रंगने लगे हैं। चारों तरफ हनुमान जी के भक्त उनकी आराधना में लीन हो गए हैं। ऐसे में बजरंगबली पर लिखी कुछ बेहतरीन टू लाइनर भजन लेकर आए हैं, जिसको पढ़ने पर आप काफी कनेक्टेड महसूस करेंगे।
जिनके हृदय में सिर्फ प्रभु श्रीराम हैं
ऐसे महावीर को कोटि-कोटि प्रणाम है।
जय बजरंगबली

आज के समय में लोग रंग बदलते हैं और हमारे हनुमान जी वक्त बदलते हैं।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।
हनुमान जी की जय

बस नाम लेते रहो श्री राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का।
प्यार से भजे जो कोई हनुमान का नाम, संकट का हो जाता है विनाश
इस जग के नर नारी, सब शीश झुकाते है, नाम बड़ा है तेरा सब तेरे ही गुण गाते है।

वो दिखते कहीं नहीं, पर सब पर नजर रखते हैं। हमारे हनुमान जी सबकी खबर रखते हैं।
जो संसार में सबसे बलवान है, वही वीर बजरंगी मेरे हनुमान है।
चारों तरफ तेरी बातें हैं और चारों तरफ तेरा जय जयकारा है
हे बजरंगबली मुझे भूल न जाना अब बस आपका ही तो सहारा है।
बजरंगबली मैं आया हूं आपकी शरण में, मुझे बस रखना अपने चरणों में