बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए ना सिर्फ शैंपू और कंडीशनर की आवश्यकता होती है बल्कि बालों को केयर की भी जरूरत होती है। बालों की केयर के लिए बालों पर ऑयलिंग करना और बालों को हीट से बचाना बेहद जरुरी है। अक्सर कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वो रोज़ाना बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती है। आप जानते हैं कि हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों से नेचुरल ऑयल की छीन लेता है और बालों को रूखा और बेजान बना देता है।
हेयर ड्रायर का रोज इस्तेमाल करने से हेयर फॉल बढ़ जाता है और सिर के बाल कम होने लगते हैं। बालों को सुखाने के लिए रोजाना हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ड्रायर का इस्तेमाल ना सिर्फ बालों की नमी को छीनता है बल्कि बालों को सफेद भी करता है।
रेगुलर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बालों पर करने से बालों में मेलानिक की कमी होने लगती है। मेलानिन की कमी की वजह से बालों की रंगत पर असर पड़ता है और बाल सफेद होने लगते हैं। आइए जानते हैं कि बालों पर रोज ड्रायर इस्तेमाल करने से कौन-कौन सी परेशानियां होती हैं और उनका उपचार कैसे करें।
दो मुंहे के बालों की बढ़ जाती हैं परेशानी:
रोजाना हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करेंगे तो दो मुंहे बालों की परेशानी बढ़ सकती है। बालों में पोषक का स्तर घटने से बाल दो मुहें और कमजोर हो जाते हैं और जल्दी टूटने लगते हैं। हेयर ड्रायर बालों को ड्राई और कमजोर करता हैं जिसकी वजह से बाल तेजी से टूटते हैं।
स्कैल्प हो सकती है डिहाइड्रेटेड:
हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल आपकी स्कैल्प को डिहाइड्रेटिड कर सकता है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प में ड्राई पैचेस,खुजली और डैंड्रफ की परेशानी हो सकती है।
हेयर ड्रायर से कैसे करें बालों का बचाव:
- बालों को ज्यादा वॉश नहीं करें। बाल वॉश ज्यादा करेंगे और हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो बाल कमजोर होकर टूटने लगेंगे। कमजोर बाल गंजापन का कारण बनते हैं।
- बालों को वॉश करने के बाद बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। अगर कंडीशनर लगाएंगे तो बाल मॉइश्चराइज रहेंगे। हेयर ड्रायर की वजह से बढ़ी ड्राईनेस बालों पर कम दिखेगी।
- बालों पर कैमिकल बेस शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करें। केमिकल बेस शैंपू बालों को ड्राई बनाते हैं।