Hair Care Tips: बालों को लेकर ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। कोई सफेद बाल तो कुछ लोग बालों के झड़ने से परेशान होते हैं। वहीं, कई लोग रुखे बालों की समस्या से जूझ रहे होते हैं। हर किसी की पर्सनैलिटी को आकर्षक बनाने में बालों को बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसे में लोग इसे सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अपने बालों को घना, सौम्य व चमकदार बनाने के लिए लोग तमाम तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिसमें से एक हेयर कंडीशनर है। बहुत से लोगों का मानना है कि कंडीशनर बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। पर कई बार लोग कंडीशनर लगाते वक्त गलती कर देते हैं जिसके कारण उन्हें फायदा होने के बजाय नुकसान का सामना करना पड़ता है-
अगर आप भी कंडीशनर को बालों की जड़ों में लगाते हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा करने से आपके बाल चमकदार तो नहीं ही होंगे, साथ में हेयर फॉल की समस्या भी हो सकती है। बता दें कि स्कैल्प सीबम नाम का नैचुरल ऑयल प्रोड्यूस करता है जो बालों को पोषण देता है। अगर आप कंडीशनर जड़ों में लगाएंगे तो इससे बालों तक ये ऑयल नहीं पहुंचेगा जिससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं।
किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदेह साबित हो सकता है। कंडीशनर का इस्तेमाल भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में ही करना चाहिए। इसको ओवर यूज करने से बालों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ज्यादातर लोग कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को चमकदार बनाने के लिए करते हैं। लेकिन इसको अधिक इस्तेमाल करने से बाल शाइन करने की बजाय ऑयली दिखने लगते हैं।
अगर किसी हड़बड़ी में हों और बिना शैम्पू के कंडीशनर लगाने का सोच रहे हों तो इस ख्याल को त्याग दें। कभी भी जल्दबाजी या बालों के ड्रायनेस के खत्म करने के लिए सिर्फ कंडीशनर का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे बालों का टेक्सचर प्रभावित होता है और बाल चमकदार होने की जगह ऑयली और ग्रीसी नजर आते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि पहले बालों में शैम्पू लगाएं और अच्छे से बालों को धोने के बाद ही कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
कई बार लोग कंडीशनर लगाने के बाद बालों को रगड़ने लगते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप इसका इस्तेमाल बालों को कोमल व शाइनी बनाने के लिए कर रहे हैं न कि साफ करने के लिए। ऐसे में जरूरी है कि बालों पर कंडीशनर हल्के हाथों से लगाया जाए और उसे 3 से 4 मिनट तक लगे रहने दें। वहीं, इसके तुरंत बाद कंघी करने से भी बचें। इससे बेहतर होगा कि आप बालों को धोने से पहले कंघी करें। इससे बाल सुलझ जाते हैं और कंडीशनर लगाने के बाद बाल काफी सॉफ्ट और स्मूद हो जाते हैं।