आज के समय में स्ट्रेज से भरी जिंदगी, बिगड़ते खानपान और लाइफस्टाइल के कारण बाल जल्दी सफेद होकर झड़ने लगते हैं। इसके अलावा अधिक प्रदूषण और लंबे समय तक सर्दी-जुकाम के कारण भी अक्सर बाल झड़ने लगते हैं। अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए लोग केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, घरेलू उपायों के जरिए भी बालों को झड़ने से रोका जा सकता है।
बालों को लंबा करने और उनकी चमक को बढ़ाने के लिए घर में बना आयुर्वेदिक तेल फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए केवल आपको जरूरत है करी पत्ते और नीम की। करी पत्ते और नीम के पत्तों से बना तेल सफेद बाल, बालों के झड़ने, ड्रायनेस और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
इस तरह तेल करें तैयार: इस आयुर्वेदिक तेल को तैयार करने के लिए आपको करी पत्ते, नीम के पत्तों के साथ ही अरंडी का तेल और नारियल तेल की भी आवश्यकता होती है। अगर आप केवल एक बार तेल को लगाकर ट्राई करना चाहते हैं, तो इसके लिए 10 से 12 करी पत्ता, 5 से 10 नीम की पत्तियां, एक चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच अरंडी के तेल की जरूरत होगी। अगर आपको यह तेल पसंद आता है, तो अपनी आवश्यकता अनुसार चीजों की मात्रा को बढ़ा सकते हैं।
इस तेल को बनाने के लिए करी पत्ता और नीम की पत्तियों को पीस लें। इसके बाद मलमल के कपड़े से रस को छान लें। इस रस में एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच अरंडी का तेल मिला लें। बता दें, अरंडी के तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो सिर में डैंड्रफ जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर है। वहीं, नारियल का तेल दो मुंहे बालों की समस्या से निजात दिलाता है।
इस तरह करें तेल का इस्तेमाल: इस तेल को पहले अपने बालों की जड़ों में लगाएं और फिर बालों के सिरे पर तेल लगाएं। फिर धीरे-धीरे अपने स्कैल्प पर मसाज करें। एक घंटे तक तेल को बालों पर लगा छोड़ दें और फिर अपने सिर को हर्बल शैंपू से धो लें। इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करने से आपको फायदा मिल सकता है। इससे ना सिर्फ आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे, बल्कि बालों के झड़ने की समस्या भी खत्म हो सकती है।