Hair Care Tips: अपने बालों को घना, सौम्य व चमकदार बनाने के लिए लोग तमाम तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हर किसी की पर्सनैलिटी को आकर्षक बनाने में बालों को बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसे में लोग इसे सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। पर मौसम में बदलाव के कारण बाल भी प्रभावित होते हैं। गर्मी का मौसम हो या बरसात का, हर मौसम में बाल अलग तरीके से प्रतिक्रिया देते हैं। शरीर से पसीना निकलना स्वास्थ्य की दृष्टि से जरूरी माना जाता है। इससे शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन तो होता ही है, साथ में बॉडी में ठंडक भी बनी रहती है। पर क्या आप जानते हैं कि बालों में मौजूद पसीना हेयर लॉस का कारण बन सकता है। पसीने में नमक होता है जो बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए जानते हैं कि पसीना कैसे करता है बालों को डैमेज-
आगे के बालों को करता है कम: ज्यादा पसीना आने के कारण बालों में सॉल्ट की मात्रा भी अधिक होती है। इससे स्कैल्प में ड्रायनेस और बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। आमतौर पर सबसे अधिक पसीना माथा पर आता है, इस कारण हो सकता है कि आपके आगे के बाल कम होने लगें। ‘स्किन एप्पेंडेज डिसॉर्ड्स’ में छपे एक शोध के अनुसार जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है, उनके सामने के बाल जल्दी उड़ सकते हैं।
बाल हो सकते हैं ऑयली: कई बार ज्यादा पसीना आने के बाद लोग नहा लेते हैं या फिर शैम्पू कर लेते हैं। लेकिन तापमान में मौजूद नमी बालों को ज्यादा देर तक प्रभावित किये बगैर नहीं रह सकती। इसलिए कितने भी अच्छे शैम्पू का आपने इस्तेमाल किया हो, इसके बावजूद भी बाल ऑयली ही नजर आते हैं। वहीं, अगर आपने बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया है, तब तो बालों को ऑयली होने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
बेजान हो जाते हैं बाल: ज्यादा पसीने और ऑयली हेयर से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग हर दूसरे-तीसरे दिन शैम्पू कर लेते हैं। केमिकल युक्त शैम्पू की अधिकता का प्रभाव भी बालों पर पड़ता है। इससे बालों से चमक तो गायब होती ही है, साथ ही इससे बाल बेजान भी हो जाते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक लगातार शैम्पू करने से बाल फ्रिजी, ड्राय और रफ हो जाते हैं। ऐसे में पसीने से भरपूर बालों से छुटकारा पाने के लिए बार-बार हेयर वॉश करने से बचना चाहिए।
खुजली के हो सकते हैं शिकार: जब बाल में पसीना ज्यादा हो जाता है तो उसके कारण धूल मिट्टी के बालों में चिपकने की संभावना भी बढ़ जाती है। ये गंदगी बालों में खुजली का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा, स्कैल्प में पोर्स मौजूद होते हैं, पसीने के कारण वो भी ब्लॉक हो जाते हैं। पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचने पर बालों में खुजली होती है, साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है।