Hair Care Mistakes: कई बार ऐसा होता है कि हम बालों को धोते हैं और हमें कहीं जाने की जल्दी होती है। ऐसे में बालों को बिना सुखाए महिलाएं गीलों बालों में ही कंघी करने लग जाती हैं। कई बार जल्दबाजी में बाल सुलझने की बजाए ज्यादा उलझ जाते हैं। गीलों बालों में कंघी करने से बाल ज्यादा टूटते हैं।
गलत तरीके से अगर बालों को सुलझाया जाए तो हेयर फॉल या दोमुंहे बालों की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में कंघी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही आपको बालों को सुलझाने और कंघी करने का भी सही तरीका पता होना चाहिए। आइए जानें इसके बारे में।
बालों को धोने के बाद कंघी करने का सही तरीका | How To Comb Hair Properly
बालों को धोने के बाद बालों को पूरी तरह से सूखने दें। बालों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का कम से कम ही इस्तेमाल करें। अगर आपके बाल ड्राई से लग रहे हैं, तो सीरम लगाएं।
बालों को कैसे सुझाएं ?
बालों को धोने के बाद अगर वो बहुत ज्यादा उलझ गए हैं तो बालों में पड़ गई गांठों को उंगली के जरिए सुलझाने की कोशिश करें। फिर कंघी की मदद से इन्हें अलग-अलग करके सुलझाने की कोशिश करें। इसके बाद बालों को ऊपर से नीचे की तरफ कंघी करें। कंघी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कंघी स्कैल्प से बालों की छोर तक जाए। इस तरह कंघी करने पर ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और बाल कम टूटेंगे।
दिन में कितनी बार करें कंघी?
बालों को दिन में 2 से 3 बार कंघी किया जा सकता है। ऐसा करने से बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा उलझे हुए हैं, तो चौड़े दांतों वाली कंघी यूज करें। साथ ही बालों को सुलझाने के लिए सबसे पहले बालों को मध्य भाग से दो हिस्सों में बांट लें। फिर सुलझाना शुरू करें। इसके बाद स्कैल्प के बीच से कंघी चलाएं। कंघी करने से पहले बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें। उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: आंखों के नीचे झुर्रियां कम करने के लिए योगासन और घरेलू उपाय | Under Eye Wrinkles Home Remedies
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।