सर्दियों का मौसम त्वचा के साथ-साथ बालों को भी प्रभावित करता है। ठंड के कारण ना सिर्फ त्वचा बल्कि बालों में भी ड्राईनेस आ जाती है। ठंडी हवा और शुष्क वातावरण के कारण बाल ड्राई होकर झड़ने लगते हैं। रूखे और फ्रिजी बाल न केवल देखने में खराब लगते हैं बल्कि कई बार तो अधिक डैंड्रफ की समस्या भी हो जाती है। अगर सर्दियों के मौसम में आप भी बालों से जुड़ी इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो इन टिप्स के जरिए आपके बालों की चमक वापस आ सकती है।
नारियल का तेल: पोषक तत्वों से भरपूर नारियल का तेल बालों को पोषण देता है। यह बालों को मजबूत और शाइनी बनाता है। इसलिए सर्दियों में रोजाना अपने सिर में नारियल के तेल से मालिश करनी चाहिए। हालांकि इस बात का ख्याल रखें की सिर में मालिश करने से पहले तेल को थोड़ा गुनगुना कर लें। नारियल के तेल से नियमित तौर पर मसाज करने से बालों की जड़ों का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।
अधिक बाल ना धोएं: ठंड के दौरान सर्द हवाओं के कारण बाल रूखे हो जाते हैं, इसलिए रोजाना बालों को धोने से बचना चाहिए। क्योंकि सर्दियों में बालों को अधिक या फिर रोज-रोज धोने से उनका पोषण खत्म हो जाता है। इसलिए हफ्ते में दो बार से अधिक बाल नहीं धोने चाहिए।
बालों पर करें कंडीशनर का प्रयोग: कंडीशनर बालों के रूखेपन को दूर करता है। ऐसे में बाल धोने के बाद कंडीशनर का प्रयोग करना बिल्कुल भी ना भूलें। अगर आपके पास कंडीशनर नहीं है तो घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। जैसे- कंडीशनर की जगह बालों में नारियल के तेल का उपयोग करें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें की यह तेल गीले बालों पर ही लगाएं।
नींबू और दही का हेयर मास्क: जो लोग डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं, वह नींबू और दही से बनें हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दही में थोड़ा-सा नींबू मिला लें। फिर बालों को धोकर हल्के हाथों से इस मास्क को अपने सिर में लगाएं। इस नुस्खे का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।