देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। गुजरात के जामनगर में राधिका और अनंद की प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमें देश से लेकर विदेशी मेहमानों तक की मौजूदगी रहेगी। देश और दुनियां की बड़ी बड़ी नामी हस्तियां इस प्री- वेडिंग में शरीक होने के लिए बेसब्री से इंतजार से इंतजार कर रही है।
गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फेस्टिवल में भाग लेने के लिए दुनिया भर से नामी और मशहूर हस्तियां जामनगर पहुंच रही हैं। जामनगर के हवाई अड्डे पर लक्जरी कारों के काफिले की कतारें साफ जाहिर कर रही हैं कि इस प्री वेडिंग में शिरकत करने के लिए लोग कितने उत्सुक है। खास मौके पर मेहमानों के स्वागत की खास तैयारियां भी की जा रही हैं। मेहमानों के खाने पीने और उनके इंज्वाय करने का शानदार इंतजाम किया गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चों में सबसे छोटे अनंत अंबानी एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को शादी करने वाले हैं। बिजनेस, टेक, सेलिब्रिटी और बॉलीवुड की हस्तियां प्री वेडिंग पार्टी के इस जश्न का हिस्सा बनने पहुंच रही हैं। आइए जानते हैं कि अनंत और राधिका की प्रीवेडिंग पार्टी में क्या कुछ खास हैं।

कैसी है साज सजावट
प्री-वेडिंग में मेहमानों के स्वागत के लिए जामनगर में खास सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम है। अनंत और राधिक मर्चेंट की प्री-वेडिंग के कार्यक्रम 750 एकड़ में फैले ‘रिलायंस ग्रीन्स’ के कैंपस में है। यहीं पर अनंत और राधिक मर्चेंट की प्री-वेडिंग का तीन दिनों तक कार्यक्रम होंगा। मेहमानों के लिए विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित एक ग्रीन रूम बनाया गया है और उनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

मेहमानों के लिए कई माउथवाटरिंग डिश हैं मौजूद
रिपोर्ट्स के अनुसार अनंत और राधिका की प्री वेडिंग पार्टी में लगभग 2,500 व्यंजन मेहमानों के लिए तैयार किए जाएंगे जिसमें थाई, जापानी, मैक्सिकन, पारसी और पेन एशियन फूड्स होंगे शामिल। मेहमानों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक पकवान बनाए गए हैं। मिठाईयों से लेकर स्नैक्स तक में एक से एक फूड को शामिल किया गया है। खास फूड्स की बात करें तो इंदौरी कचौड़ी,पोहा, जलेबी, केसरिया पेंड़ा और आम पन्ना जैसे फ्रेश ड्रिंक्स तक मौजूद हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फेस्टिल में मेहमानों का जामनगर में मीठे और नमकीन व्यंजनों के साथ स्वागत किया जा रहा है।