Hibiscus fertilizer for flowering: गुड़हल एक ऐसा पेड़ है जो लगभग साल में हमेशा फूल देते रहते हैं। लेकिन, कई बार खाद की कमी या देखभाल की कमी ये गुड़हल के पेड़ में फूलों की कमी हो जाती है। ऐसी स्थिति में आप बस कुछ टिप्स की मदद से इस पेड़ में फूलों की संख्या बढ़ा सकते हैं। जैसे कि सबसे पहले तो आप इस पेड़ में खाद डालकर फूल ला सकते हैं। दरअसल, ये खाद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है जो कि पेड़ को स्वस्थ रखने के साथ इनमें फूलों की संख्या बढ़ा सकता है। तो इन टिप्स को अपनाएं और गुड़हल के पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल लाएं।

गुड़हल के पौधे में फूल लाने के लिए क्या करें-Hibiscus fertilizer for flowering

गुड़हल के पौधे में फूल लाने के लिए आप सरसों की खली (sarson ki khali) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सरसों की खली सरसों से तेल निकालने के बाद प्राप्त अवशेष है, जिसका उपयोग जैविक खाद के रूप में किया जाता है। ये ऑर्गेनिक खाद के रूप में इस्तेमाल होती है जो कि पौधे में ग्रोथ बढ़ाने के साथ फूल लाने की ताकत बढ़ाने का काम करती है।

घर पर भी बना सकते हैं सरसों की खाद

-सरसों की खाद बनाने के लिए पीली सरसों लें और इसे मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें।
-अब पाउडर को 1 लीटर पानी में घोलकर गुड़हल के पौधे में डालें।
-इस खाद को हर 15 दिन पर फूलों में डालें।

कैसे फायदेमंद है फूलों के लिए सरसों की खाद

सरसों की खली का उपयोग फूलों और सब्जियों के पौधों के लिए उर्वरक के रूप में व्यापक रूप से किया जाता है। दरअसल, इस खाद में पोटेशियम, नाइट्रोजन, प्रोटीन, मैग्नीशियम, सल्फर और फास्फोरस होता है जो बगीचे के पौधों के लिए फायदेमंद है और इनमें फूलों की मात्रा बढ़ाते हैं। तो अगर आपके पेड़ों में फूल नहीं आ रहे हैं तो आप इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं।