Guava Face Pack: सर्दी के मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में ठंड के मौसम में त्वचा की देखभाल काफी जरूरी हो जाता है। कई लोग को सर्दी के मौसम में चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती है और वह परेशान होने लगता हैं। हालांकि, चेहरे पर आए इन झुर्रियों को अमरूद के पत्ते से आसानी से हटाया जा सकता है। आज इस लेख में अमरूद के पत्ते से फेस पैक बनाने के बारे में बताएंगे।

अमरूद के पत्ते से कैसे बनाएं फेस पैक

सामग्री

  • 15-20 ताजे अमरूद के पत्ते
  • 2 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच चंदन पाउडर
  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • 3 चम्मच पानी

अमरूद के पत्ते से फेस पैक बनाने की विधि

अमरूद के पत्ते से फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप इसके पत्ते को धोकर सही से साफ कर लें। अब आप इसको मिक्सी में डालें और हल्के पानी की मदद से इसको पीस लें। हालांकि, ध्यान रहे कि इसका मिश्रण अधिक पतला न हो। अब इसमें शहद, चंदन पाउडर और गुलाब जल को डालकर मिला लें। दरअसल, शहद और चंदन पाउडर त्वचा को मुलायम करने के साथ-साथ ठंडक भी देता है।

चेहरे पर कैसे लगाएं फेस पैक?

चेहरे पर इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को गुलाब जल से अच्छी तरह से साफ कर लें। अब इसको किसी नरम तौलिए की मदद से सुखा लें। अब आप इसको किसी ब्रश या फिर अपनी उंगलियों की मदद से इसको चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर लगाने के बाद इसको 15-20 मिनट तक सूखने दें। वहीं, फेस पैक को सूखने के दौरान चेहरे को हिलाने से बचें। कुछ समय तक रखने के बाद गुनगुने पानी से धीरे-धीरे चेहरे को धो लें। अब अंत में चेहरे को तौलिये से हल्के से थपथपाकर सुखाएं। अंत में आप हल्का मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर नमी बनी रहेगी। 

सर्दियों में अमरूद कब  खाना चाहिए। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।