grow Betel Plant At Home: पान का उपयोग हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के समय किया जाता है। इसका उपयोग शादी से लेकर हर शुभ काम पर भी किया जाता है। वहीं, कई लोग पान के पत्ते को चबाते हैं, जो हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसके पत्ते का उपयोग माउथ फ्रेशनर के रूप में भी किया जाता है।
पान का पौधा घर पर उगाएं
क्या आपको पता है कि पान के पौधे को घर पर भी उगाया जा सकता है। जी हां, आप पान के पौधे के घर पर भी आसानी से सिर्फ एक गमले में ही उगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ स्टेप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप पान के पौधे को लगाने से साथ-साथ इसका केयर भी कर सकते हैं।
गमले में पान का पौधा कैसे लगाएं?
आप गमले में पान के पौधे को लगा सकते हैं। इसको लगाने के बाद आपको हर दिन सिर्फ कुछ समय के लिए देखभाल की जरूरत होगी।
इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले एक आठ से 10 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें। गमले में इस बात का ध्यान रखें कि उसमें पानी की निकासी के लिए जगह हो।
अब आप मिट्टी तैयार करें। इसमें आप 50 प्रतिशत मिट्टी, 25 प्रतिशत वर्मी-कंपोस्ट या गोबर की खाद को ले सकते हैं। आप इसमें 25 प्रतिशत कोकोपीट को भी रख सकते हैं।
किसी नर्सरी से पान का पौधा खरीदें और उसको लाकर इस गमले में लगा दें। इसके बाद आप इसमें पानी डालें। मालूम हो कि पानी डालने से मिट्टी चारों ओर सही से बैठ जाएगी।
पौधा लगाने के बाद इसको छायादार और हवादार जगह पर गमले को रखें। आप इसको सीधे सूर्य में सिर्फ 20 मिनट के लिए रख सकते हैं। सूर्य की सीधी रोशनी से पौधा खराब हो सकता है।
आप इसमें पानी तभी दें, जब मिट्टी में नमी की कमी हो। पानी देते समय इस बात का ध्यान रखें कि गमले में पानी न जम रहा हो।
पान का पौधा जब बड़ा होने लगे तब आप गमले में बांस या लकड़ी से पौधे को सपोर्ट दे सकते हैं।
इस पौधे को खाद की की जरूरत अधिक होती है, ऐसे में आप हर 15 दिन पर जैविक खाद डाल सकते हैं।
कई बार पौधे में कीड़े लगने लगते हैं, ऐसे में आप इसके पौधे पर नीम के तेल और पानी का घोल छिड़क सकते हैं।
इस तरह से आप घर पर पान के पौधे को आसानी से तैयार कर सकते हैं। पान की पत्तियां करीब 2-3 महीने में आसानी से तैयार हो जाती हैं।