Good Morning Wishes & Quotes 2025 in Hindi (हिंदी में गुड मॉर्निंग मैसेज और कोट्स): सुबह उठने के बाद अक्सर लोग परिजनों, अपने चाहने वालों, दोस्तों, प्रियजनों या रिश्तेदारों को गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजते हैं। कई बार हमारे पास व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई मैसेज आता तो हम उसे ही फॉर्वर्ड कर देते हैं। हमारे मैसेज भेजने का उद्देश्य अपने प्यार को लोगों तक पहुंचाना होता है। लेकिन इस एहसास को आप और भी खूबसूरत बना सकते हैं। सिर्फ गुड मॉर्निंग बोलने या मैसेज को फॉर्वर्ड करने की बजाए आप कुछ नए संदेशों को यहां चुन सकते हैं। ये इतने खास हैं कि पढ़ने वाले के दिल को छूकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर ले आएंगे। इसके साथ ही उनमे सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होगा।
Good Morning Message in Hindi (हिंदी में गुड मॉर्निंग मैसेज)
1- चलिए उठिए और हो जाइए तैयार
क्योंकि नया दिन लेकर आया है अपने साथ खुशियां और प्यार
बिना बात ना हो आपका मूड खराब और खिल जाए आपका जीवन
सुबह-सुबह की रोशनी आपके मन को भी कर दे रोशन
Good Morning
2- यूं ही बना रहे साथ आपका और मेरा
रंगीन शाम के बाद हसीन सवेरा
बिना बात नहीं करते कोई काम
पर ये मैसेज भेजकर हम बता रहे हैं कि आप खास हैं नहीं कोई आम
Very Good Morning!
3- बिजी रहता है दिमाग का एक हिस्सा,
सुबह-सुबह नहीं करते गुस्सा,
आप और हम करें अपने दिल की बात
चलिए हंसी-खुशी करते हैं सुबह की शुरुआत
Good Morning!
गुड मॉर्निंग कोट्स (Good Morning Quotes in Hindi)
4- आज का दिन आपके लिए हर
प्रकार से शुभ हो, मंगलमय हो।
सुप्रभात प्यारे दोस्त!
5- हर सुबह तुम्हारी मुस्कान देखना ही
मेरा दिन शुरू करने का एकमात्र तरीका है।
सुप्रभात, प्रिय।
Good Morning Quotes For Love
6- गुड मॉर्निंग, डार्लिंग! उम्मीद है कि
तुम्हारा दिन ताज़गी से शुरू होगा!
7- तुम मेरी सुबह को पहले से
कहीं ज़्यादा खुशनुमा बना देते हो।
Good Morning!
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Motivational Quotes in Hindi: जीवन में जोश भर देंगे ये 50 मोटिवेशनल कोट्स, यहां देखिए स्टेटस पर लगाने के लिए बेस्ट लाइन्स
